पटना (अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों opposition party को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं.इसके लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं.अलग अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और अलग-अलग पार्ट के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
बिहार में opposition party की मीटिंग पर विचार
इस बीच कहा जा रहा है कि विपक्षी दल बिहार से ही भाजपा bjp के खिलाफ हुंकार भरेंगे. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार nitish kumar ने इस बात के संकेत दिए हैं. पटना में मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ दलों का प्रस्ताव आया है कि बिहार में ही विपक्षी दलों की मीटिंग हो.मतलब ये कि इस बार नीतीश कुमार के राज्य में उनसे मिलने सारे विपक्षी नेता जमा हो सकते हैं.
सब लोगों से बात कर रहे हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग कोशिश कर रहे हैं, बातचीत हुई है.अभी और कुछ लोगों से बातचीत होनी है. इसके बाद तय हो जाएगा कि मीटिंग कहां हो. बहुत लोगों की राय है कि पटना में मीटिंग होनी चाहिए. सब लोगों की राय होगी तो मीटिंग हो जाएगी. अभी कर्नाटक में चुनाव है. इसलिए अलग-अलग पार्टी के लोग उसमें लगे हुए हैं. चुनाव के बाद ही मीटिंग होगी.
बिहार से होगा शंखनाद
जब पत्रकारों ने सीएम नीतीश से पूछा कि क्या बिहार से शंखनाद होगा? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सब पार्टी के लोगों को बैठाकर बात करने में क्या हर्ज है लेकिन अभी फाइनल नहीं है. कुछ लोगों से और बात करनी है.
ममता mamta और अखिलेश akhilesh से भी हो चुकी है मुलाकात
आपको बता दें कि विपक्षी एकता को लेकर सीएम नीतीश कुमार तीन बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली जाकर कांग्रेस नेताओं से मीटिंग की थी. कांग्रेस के साथ मीटिंग के बाद नीतीश कुमार काफी आशान्वित हैं. दिल्ली से वापस लौटने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ कोलकाता जाकर ममता बनर्जी से भी मिल चुके हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात हो चुकी है.