Friday, January 24, 2025

अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ में परेश रावल, असरानी, राजपाल यादव की हुई एंट्री, फिल्म को बना देंगे ब्लॉकबस्टर

Akshay Kumar Bhoot Bangla : अक्षय कुमार ने बीते 9 सितंबर को अपने 57वें बर्थडे पर फैंस को नई फिल्म भूत बंगला का तोहफा दिया था. हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला को प्रियादर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार के साथ प्रियादर्शन ने ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया (2007) दी थी. अक्षय और प्रियादर्शन अब 14 साल बाद एक बार फिर धमाका करने आ रहे हैं. इस बीच फिल्म भूत बंगला की बाकी की स्टारकास्ट के नाम सामने आए हैं. आइये जानते हैं फिल्म में किन-किन स्टार्स की एंट्री हुई है ?

Akshay Kumar Bhoot Bangla मे इन स्टार्स की हुई एंट्री

फिल्म भूत बंगला में जिन स्टार्स की एंट्री हुई वो, अपनी कॉमेडी से कई फिल्मों को ब्लॉकबस्टर बना चुके हैं. साथ ही ये तीनों एक्टर अक्षय कुमार के साथ काम भी कर चुके हैं. इसमें पहला नाम है परेश रावल, दूसरा राजपाल यादव और तीसरा असरानी है. अक्षय कुमार के साथ यह कॉमेडी फिल्मों की यह तिकड़ी भूल भुलैया समेत फिल्म हेरा फेरी और गरम मसाला भी नजर आ चुकी है. वहीं फिल्म में इन स्टार्स की एंट्री से अक्षय के फैंस के चेहरे खिल उठे हैं और फिल्म के हिट होने की गारंटी दे रहे हैं.

हालांकि मेकर्स की ओर से इन तीनों नामों पर अभी मुहर नहीं लगी है लेकिन सिनेलवर्स का कहना है कि यह फिल्म तो हिट है. एक ने लिखा है, अक्षय और इस तिकड़ी की कोई फिल्म फ्लॉप नहीं है, भूत बंगला भी हिट होगी. एक और यूजर लिखते हैं कि लंबे अरसे बाद इन सभी को साथ में फिल्म में देखने का चांस मिलेगा. एक और यूजर लिखते हैं, भूत बंगला फिल्म भूल भुलैया से भी बड़ी हिट साबित हो सकती है. बता दें, फिल्म भूत बंगला अगले साल यानी 2025 में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट नहीं बल्कि अभी रिलीज ईयर से ही पर्दा हटाया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news