Saturday, September 21, 2024

Akshara Singh का नया गाना “छठी मईया करिहा दुलार” हुआ रिलीज़

पटना : छठ महापर्व के फेस्टिव माहौल को और भी ज्यादा भावुक बनाता है इस समय मिट्टी की खूशबू से सुगंधित लोक गीत. इस अवसर पर गाये जाने वाले लोक गीत को सुनकर देश विदेश में बैठे यूपी बिहार के लोग अपनी मिट्टी की ओर खींचे चले आते हैं. यही कारण है कि इस मौके पर कलाकार भी अपने साल भर की मेहनत को त्योहार के रंग में रचा बसा कर अच्छे से अच्छा संगात लाने की कोशिश करते हैं, ताकि उनकी सुमधुर आवाज और रचना से त्योहार में समा बंघ सके.

Akshara Singh का नया वीडियो सांग छठी मईया करिह दुलार

ऐसा ही एक वीडियो सांग भोजपुर अभिनेत्री अक्षरा सिंह Akshara Singh लेकर आई है , जिसमें छठी मैय्या से ये प्रार्थना की गई है कि उन्हें मां का आशीर्वाद मिले. भोजपुरी सिने जगत की सुपर हॉट एक्ट्रेस और सिंगर Akshara Singh का नया गाना “छठी मईया करिह दुलार” रिलीज हुआ  है, जो दर्शको को बेहद पसंद आ रहा है.

अक्षरा सिंह Akshara Singh भोजपुरी फिल्मों की सबसे ज्यादा चर्चा में रहनेवाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं .इस बार भी वो अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए छठ  महापर्व पर ये बेहतरीन वीडियो सांग लेकर आयी है. इस गाने को प्रजक्ता शुक्रे ने कंपोज किया है. प्राजक्ता और अक्षरा की जोड़ी ने इस गाने और भी खूबसूरत बना दिया है. अक्षरा ने इस गाने में छठ महापर्व की महिमा को अलग अंदाज़ में दिखाया हैं. अक्षरा सिंह के साथ गीतकार मनोज यादव भी है.

Akshara Singh की मधुर आवाज ने मोहा दिल

अक्षरा सिह की मधुर अवाज में ‘छठी मइया करिह दुलार’ ने रीलीज होते ही धमाल मचा दिया है.इस गाने के बारे में  अक्षरा सिंह कहती है कि वैसे तो मैंने कई गीत छठ पूजा पर गाये हैं, लेकिन यह कुछ अलग अंदाज़ में हैं, जो आप लोगों को बहुत पसंद आएगा.इसलिए मैं अपने फैंस और अपने चाहनो वालों को कहूंगी की मेरे इस गाने को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दें. इस गाने में आपको अक्षरा की आवाज आपकी दिल की आवाज जैसी महसूस होगी. इस गाने में छठ माता की महिमा का बखान किया गया है .

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह का यह गाना “छठी मईया करिहा दुलार” नमयोहो स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया हैं. लोगों को काफी पसंद भी आ रहा हैं. यह गाना प्रजक्ता शुक्रे की भावपूर्ण रचना और मनोज यादव के समृद्ध काव्य छंदों पर आधारित है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news