सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के अखनूर Akhnoor Attack में भारतीय सेना के वाहन पर आतंकवादी हमला हुआ. हलांकि सतर्क सेना के जवानों ने हमले को नाकाम कर दिया.
सेना के अधिकारियों ने कहा, “अखनूर के बट्टल इलाके में सेना के एक वाहन की शूटिंग की गई है. किसी के घायल होने या दुर्घटना होने की खबर नहीं है. इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरु कर दिया गया है.” उन्होंने बताया कि, “सतर्क सैनिकों ने आतंकवादी हमलों को नाकाम कर दिया.”
पिछले हफ्ते भी हुआ था सेना पर हमला
पिछले हफ्ते, बारामूला जिले में सेना के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों में दो सैनिक और दो नागरिक मारे गए थे. अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कर्मियों और नागरिक कुलियों को लेकर एक काफिला अफरावत रेंज में नागिन चौकी की ओर बढ़ रहा था, तभी आतंकवादियों ने पर्यटन केंद्र गुलमर्ग से लगभग 6 किमी दूर बोटापथरी में सेना के दो ट्रकों पर गोलीबारी की थी
इससे कुछ दिन पहले, गंदेरबल के गगनगीर क्षेत्र में एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने एक स्थानीय डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
दो हफ्तों में गई दर्जन भर लोगों की जान
शनिवार को भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में पुंछ के बलनोई सेक्टर में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. पिछले दो हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों में एक दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई है, जिससे विधानसभा चुनाव के हफ्तों बाद भी केंद्र शासित प्रदेश में शांति भंग हो रही है.
‘खून का बदला लिया जाएगा’-मनोज सिन्हा
इस बीच, शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, कि घाटी में बहाए गए निर्दोष लोगों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए सभी क्षमताओं का इस्तेमाल किया जाएगा,
उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से, हमारा एक पड़ोसी है जो आजादी के समय से ही लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहा है. अपने नागरिकों को गरीबी और भूख से पीड़ित करने के बावजूद, वह आतंकवाद का समर्थन करने और नशीले पदार्थों की तस्करी करने जैसी नापाक हरकतें करता रहता है.”
ये भी पढ़ें-Nishikant Dubey: भाजपा सांसद का दावा- झारखंड के 11 प्रतिशत मुसलमान ‘बांग्लादेशी घुसपैठिया’