Sunday, December 22, 2024

CM योगी के राज में उन्ही के नेता की अखिलेश के नेता ने कर दी धुनाई , थाने के अंदर से वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश में रंगदारी दिखाना आम बात है. यहाँ क्या तो गुंडे बदमाश क्या माफिया बल्कि कई बार तो पुलिस और राजनेता ही अपने रंगदारी दिखाते हुए पाए जाते हैं. इस बीच ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले से सामने आया है. जहाँ गौरीगंज थाने में समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेता को अखिलेश के नेता दौड़ दौड़ाकर पीटते हुए नज़र आते हैं. यहाँ सब से हैरानी की बात ये है कि बीजेपी नेता दीपक सिंह की पिटाई हो रही है और उत्तर प्रदेश की पुलिस भी तमाशबीन बैनर सब देखती रही.

दरअसल, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह कल देर शाम से अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में धरने पर बैठ गए थे. उनका आरोप था, ‘पांच दिन पहले मेरे एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई, आज तक एफआईआर नहीं लिखा गया, तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाई गई, मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई. मेरी एफआईआर नहीं लिखा जा रही है’

क्यों भिड़े सपा और बीजेपी नेता

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी नेता दीपक सिंह पर यह आरोप लगाया था. दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह, गौरीगंज नगर पालिका से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह आज भी धरने पर बैठे थे. तभी दीपक सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से कोतवाली में पहुंचे और टशन में उतरे. इसके बाद उन्होंने एक गाली दे दी.

इस गाली को पीछे खड़े सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सुन लिया. फिर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया और दीपक सिंह की पिटाई शुरू कर दी. सपा विधायक के समर्थकों ने भी दीपक सिंह पर हाथ उठाए. कोतवाली के अंदर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्ष को रोकने की कोशिश की, लेकिन नेतागण आपस में भिड़ते रहे.

किसी तरह पुलिस ने बीजेपी नेता दीपक सिंह को बचाया और किनारे ले गए. इसके बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को गाली देते हुए बीजेपी नेता दीपक सिंह चले गए. थोड़ी देर बाद दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह भी कोतवाली पहुंच गईं. उन्होंने अपने लोगों को समझाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की.

पुलिस ने क्या कहा ?

वहीं सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने उल्टा बीजेपी नेता दीपक सिंह पर ही गुंडई का आरोप लगाया. इससे पहले अपने ऊपर लगे आरोपों पर बीजेपी नेता दीपक सिंह ने कहा था, ‘मैं माननीय मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इसपर कार्रवाई हो. वो कहते हैं कि गोली मार दूंगा और वो कहते हैं मैं गुंडा हूं.’ गौरीगंज कोतवाली के अंदर बीजेपी नेता दीपक सिंह की पिटाई के मामले में एसपी डॉ. इलामारन ने कहा कि मामला सामने आया है, जो कुछ होगा… जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news