मिर्जापुर : विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दरबार में पूजा के नाम पर छेड़खानी का आरोप लगा है. छेड़खानी का ये आरोप पंडा राज मिश्र Raj Mishra पर लगा है. पंडा राज मिश्र Raj Mishra पर छेड़खानी का आरोप लगाया है उनके ही एक भक्त ने.
Raj Mishra स्वघोषित तीर्थ पुरोहित है
दरअसल राज मिश्र Raj Mishra स्वघोषित तीर्थ पुरोहित और प्रशासन से संरक्षण प्राप्त पण्डा हैं. राज मिश्र पर दर्शन के लिए आये अलीगढ़ के एक परिवार ने पूजा कराने के नाम पर छेड़खानी का गम्भीर आरोप लगाया है. राज मिश्र समाजवादी पार्टी के नेता भी हैं और अखिलेश यादव के करीबी भी माने जाते हैं.
Raj Mishra से पहले की पहचान थी
मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आए एक भक्त का कहना है कि वो अपने परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए पहुंचा था. यहां के जो प्रतिष्ठित तीर्थ पुरोहित राज मिश्र Raj Mishra हैं वो पहले भी दो-तीन बार दर्शन करा चुके थे. इसलिए उन लोगों की तभी हमारी जान पहचान हो गई थी. दर्शनार्थी का कहना है कि इस बार मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद वो अपने परिवार के साथ पंडा राज मिश्रा के गेस्ट हाउस में गया.
राज गेस्ट हाउस के कमरे में छेड़खानी
गेस्ट हाउस में राज मिश्रा ने कहा कि उनकी पत्नी की पूजा कराने के नाम पर अलग कमरे में ले गया. उसके बाद मेरी पुत्रवधू को कमरे में ले गया पूजा कराने के लिए और अंदर से दरवाजे को बंद कर लिया. जिसके बाद मेरी पुत्रवधू अंदर से शोर मचाने लगी. जब हमने जाकर दरवाजा खुलवाया तो मेरी पुत्रवधू जोर जोर से रोने लगी और उसने कहा कि पंडा ने मेरे साथ गलत हरकतें की. इसकी सूचना मैंने तुरंत 112 नंबर पर दी.
अखिलेश का करीबी है राज मिश्र
पंडा राज मिश्र समाजवादी पार्टी के नेता भी हैं और अखिलेश यादव के बेहद करीबी भी हैं. अखिलेश यादव के पूरे परिवार को राज मिश्र ही दर्शन करवाते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि ज़िला प्रशासन और पुलिस दोनों से राज मिश्र को संरक्षण मिला हुआ है. कोई भी VVIP आता है तो प्रशासन प्राथमिकता पर स्वघोषित राज्यअधिकारी पण्डा राज मिश्र के पास ही दर्शन-पूजन के लिए ले जाता है. पंडा राज मिश्र की धमक ऐसी है कि प्रशासन की नाक के नीचे उसने अपने नाम से राज गेस्ट हाउस का अवैध निर्माण करा रखा है.