Friday, November 22, 2024

य़ूपी में सपा विधायकों को अखिलेश यादव की नसीहत- ‘भाजपा से लड़ना था, आप लोग तो खुद में ही लड़ने लगे’

Akhilesh Yadav : कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक और नेता आपस मे ही एक दूसरे से उलझते दिखाई दे रहे है.इस बीच आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे और प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक की . बैठक के दौरान अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपलोगों को तो आपस में मिलकर भाजपा से लड़ना था, लेकिन आपलोग आपस में ही गुत्थमगुत्था में उलझे हुए हैं.

Akhilesh Yadav ने सिसमऊ चुनाव को लेकर क्या कहा ? 

सपा अध्यक्ष ने कानपुर विधायक से कहा कि जीती हुई सीट पर अगर ऐसा माहौल जनता देखेगी तो उनपर इसका क्या असर पड़ेगा .  सपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि आपको मेरे रोड शो से सीटें जीतने की बात क्यों गलत लगी ? कहने वाले की नीयत चाहे जो हो लेकिन  बात तो ठीक थी न ? अब आप लोग जाइये और  आपस में लड़ने की जगह सीट को जीतने पर फोकस कीजिए. सपा अध्यक्ष ने से नसीहत कानपुर के सपा विधायकों और पार्टी के नगर अध्यक्ष को दी.

सिसमउ सीट से उम्मीदवारी पर गुत्थमगुत्थी 

दरअसल इस समय सिसमऊ विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए चुनावी सरगर्मियां तेज हैं और समाजवादी पार्टी में नामांकन को लेकर ही  काफी उठा पटक है. शुक्रवार को चमनगंज में पीडीए सम्मेलन के दौरान नगर अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के दोनों विधायकों की आपस में भिड़ंत हो गई . फिर अखिलेश यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी पक्षों को लखनऊ बुलाया औऱ कहा कि यहां अब नसीम सोलंकी केवल प्रचार करेंगी और आप लोग काम करेंगे. अखिलेश यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब आपस मे लड़ने भिड़ने की शिकायत दोबारा नहीं मिलनी चाहिये.

‘एक जुट होकर लड़ना है चुनाव’

अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर की सिसमऊ विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी जीत रही है. सभी लोग एकजुट रहिये और किसी का उत्पीडन होता है तो एकजुट होकर मुकाबला कीजिये . इस बीच बात हुई कि विधायक इरफान सोलंकी ने पी रोड पर स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में बहुत अच्छी तरह से सौदर्यीकरण कराया है, इसे सुनकर अखिलेश यादव ने इसके दर्शन की भी बात कही.

आपको बता दें कि अब सिसमऊ से सपा के प्रत्याशी नसीम सोलंकी का नाम तय हो गया है. अभी तक इस सीट पर नामांकन को लेकर ही गुत्थमगुत्थी चल रही थी.इस बीच सपा अध्यक्ष ने पार्टी के अंदर के असंतोष को परखने के लिए सबसे पूछा कि किसी को उम्मीदवार नसीम सोलंकी से कोई शिकायत तो नहीं है, तो सभी ने इसका जवाब ना में ही दिया. ऐसे में सपा अध्यक्ष ने कहा कि तो फिर एकजुट होकर लड़ाइये और जिताइये. प्रत्याशी नसीम केवल प्रचार  करेंगी और लोगों से मुलाकात करेंगी, बाकी का काम प्रभारियों और शहर के नेताओं का होगा.

ये भी पढ़े :- SC on pollution: पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार, ‘पर्यावरण कानून शक्तिहीन’

 कौन है नसीम सोलंकी जिसे सपा ने बनाया है उम्मीदवार ?

समाजवादी पार्टी ने कानपुर के सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. नसीम सोलंकी पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी है. इस सीट पर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की विधायकी रद्द होने के बाद उप चुनाव हो रहे हैं. दऱअसल इरफान सोलंकी को एक महिला का घर जलाने के मामले में सात साल की सजा हुई जिसके बाद उनकी विधायकी खत्म हो गई. अब इसी सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं, जहां समाजवादी पार्टी ने इरफान सोलंकी की पत्नी को ही टिकट दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news