Thursday, February 6, 2025

Akhilesh Yadav बनेंगे PM ,चाचा शिवपाल ने करवाया संकल्प

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने 22 नवम्बर को पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती समारोह मनाया. इसी प्रोग्राम में उन्होंने एक अपील भी की.शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे अखिलेश यादव Akhilesh Yadav को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प दिलवाया.

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

 

Akhilesh Yadav के लिए शिवपाल ने कहा एकजुट हो

मुलायम सिंह की जयंती पर आयोजित स्मारक शिलान्यास समारोह पर शिवपाल ने सभा को संबोधित किया.उन्होंने सपा परिवार की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि पुरानी सभी बातें भूलकर सब एक होकर काम करें .इससे अखिलेश Akhilesh Yadav के प्रधानमंत्री बनने का मार्ग बन सकेगा.शिवपाल ने सबसे हाथ उठवा कर अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनवाने का संकल्प दिलाया.उन्होंने कहा अखिलेश में नेताजी के अंश है.नेताजी के सपने को हम सब को मिल कर पूरा करना है.इन झूठे बेईमानो से लड़ना है तो हमे एक होना पड़ेगा.10 सालो में इन झूठ बोलने वालों ने एक भी काम नही किया.अखिलेश ने नेताजी की तर्ज पर काम किया है.

मुलायम सिंह यादव को किया याद

शिवपाल ने कहा नेताजी के साथ हमसे ज्यादा कोई नहीं रहा होगा. नेताजी हमारे बढ़े भाई भी थे और गुरु भी थे.उन्होंने हमें पढ़ाया था.उनसे हमें पिता सा स्नेह भी मिला.उनकी एक सीख हमे आज भी याद है कि सफलता व सरलता के साथ गरीबों, किसानों व खासकर गांव को कभी मत छोड़ना. उनको कभी निराश नहीं करना उनसे मिलना, काम करते रहना. हमेशा ये संदेश देते थे.नेताजी ने अन्याय के खिलाफ लड़ना भी सिखाया.दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के लिए नेताजी के मन में हमेशा सम्मान रहा. हम सब नेताजी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पहुंचना चाहते थे. वो चाहते तो कब का पीएम बन जाते.उन्होंने जब सत्ता संभाली नौकरी, दवाई, पढाई, सिंचाई व स्वास्थ्य पर काम किया. उनके बाद अखिलेश सरकार में जो काम हुए वो कभी नहीं हुए.

नेताजी नहीं धरतीपुत्र थे वो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी को नेताजी के नाम से ही नही बल्कि धरतीपुत्र के नाम से जाना जाता है.सैफई नेताजी का सपना था. जिंदगी भर वोबकभी सैफई को नही भूले. कितनो को राजनीति की ऊंचाई पर पहुचाया. नेताजी जीवन भर संघर्ष कर के धरतीपुत्र बने. जिस जमीन से नेताजी निकले उसी जमीन पर स्मारक बनाने का मौका मिल रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news