एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने शुक्रवार को गंगा पर शुरु किए गए गंगा विलास क्रूज (Akhilesh Yadav on MV Ganga Cruise) को लेकर दावा किया कि गंगा पर 17 साल से क्रूज चल रही है. लेकिन बीजेपी अब इसे ऐसे दिखा रही है जैसे ये उसने शुरु किया है. अखिलेश ने कहा कि, “जहां तक गंगा क्रूज (Akhilesh Yadav on MV Ganga Cruise) के बारे में मुझे लोगों ने बताया वह 17 साल पहले से पानी में है, कुछ चीजें जोड़कर उसे अपना बता दिया. उसमें लोग बता रहे हैं कि बार भी बना है, जो धार्मिक अपमान है.”
#WATCH | Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav makes a remark on MV Ganga Vilas river cruise, says “I have heard that cruise sailing on the holy river Ganga also has bars that serve alcohol….” pic.twitter.com/7VXbGQqkOx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 14, 2023
गंगा विलास क्रूज पर बार होने की कही बात
ये भी पढ़ें- “राम” पर आर-पार! क्या जाएगी बिहार में महागठबंधन की सरकार ? JDU नेता…
एसपी प्रमुख ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि “गंगा में जो जहाज चल रहा है लोगों ने बताया कि वह 17 साल पहले से वहां चल रहा है. अभी तक गंगा में आरती होती थी, अब पता चला है कि उस जहाज में बार भी चलता है. यह तो बीजेपी वाले ही बता सकते हैं की धार्मिक स्थान पर क्या चल रहा है.”
13 जनवरी को पीएम ने बटन दबा की थी गंगा क्रूज की शुरुआत
आपको बता दें दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ (MV Ganga Cruise) को उसके पहले सफर पर शुक्रवार को वाराणसी से रवाना किया गया था. पीएम मोदी ने बटन दबाकर इस भव्य गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई थी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वसरमा और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ ही केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा विलास क्रूज सेवा और दूसरी नई परियोजनाओं से पूर्वी भारत में व्यापार और पर्यटन से जुड़ी संभावनाओं का विस्तार होगा. उन्होंने इससे रोजगार के नये अवसर पैदा होने की उम्मीद भी जताई. उन्होंने कहा था कि, “क्रूज पर्यटन का यह नया दौर इस क्षेत्र के युवा साथियों को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर देगा.”