शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने उद्योगपति अडानी ग्रुप का नाम लिए बिना योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने मुरादाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, “मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि LIC, SBI में जो जनता का पैसा है उसे आपने अपने पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया, क्या आरोपियों पर कार्रवाई होगी? आम लोगों का पैसा चला गया और सरकार कहती है कि हम निवेश लाएंगे.”
ये भी पढ़े- Amit Shah: देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन के बाद…
मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि LIC, SBI में जो जनता का पैसा है उसे आपने अपने पसंदीदा उद्योगपति को दे दिया, क्या आरोपियों पर कार्रवाई होगी? आम लोगों का पैसा चला गया और सरकार कहती है कि हम निवेश लाएंगे: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, मुरादाबाद pic.twitter.com/fikH5XspNt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2023
पिछले साल कितना इन्वेस्टमेंट आया-अखिलेश यादव
अगले हफ्ते होने वाली यूपी इन्वेस्टमेंट समिट 2023 से पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने पूछा कि पहले ये बताये की पिछले साल कितना इन्वेस्टमेंट आया.
सरकार कहती है हम इन्वेस्टमेंट लाएंगे। लखनऊ में इन्वेस्टमेंट की तैयारी हो रही है। कम से कम सरकार बताए पिछली बार कितना इन्वेस्टमेंट आया था। मुख्यमंत्री कह रहे 75% जमीन पर ले आए।
मुझे बताइए मुरादाबाद अमरोहा रामपुर में कोई बड़ा कारखाना लगा हो सरकार की तरफ से?
-श्री अखिलेश यादव pic.twitter.com/TPLClAqgz4
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 4, 2023
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने कहा कि बीजेपी सरकार में अन्याय चरम पर है.