समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आखिरकार आजम खान को हेट स्पीच मामले में मिली सजा पर फिर एक बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में एसपी प्रमुख ने आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाईयों को पक्षपात पूर्ण बताया. उन्होंने लिखा, “पक्षपात सबसे बड़ा अन्याय होता है. दुर्भावना से किसी एक को लक्षित करके बिना बात के किसी बात की सजा देना और अन्य को आरोपों से मुक्त करना नाइंसाफी है.”
पक्षपात सबसे बड़ा अन्याय होता है।
दुर्भावना से किसी एक को लक्षित करके बिना बात के किसी बात की सज़ा देना और अन्य को आरोपों से मुक्त करना नाइंसाफ़ी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 30, 2022
एसपी प्रमुख शुरु से ही इस मामले में आज़म खान के साथ खड़े नज़र आ रहे है. वह पहले भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे चुकें हैं.
क्या है मामला
आपको बता दें समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान को रामपुर के एक कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा और 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट के इस फैसले के बाद आज़म खान की विधायक सभा की सदस्यता भी खत्म हो गई है.