कन्नौज से चुनाव लड़ने की खबरों के बीच गुरुवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav कन्नौज पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी दफ्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं, सेक्टर और बूथ प्रभारियों से मुलाकात की. पार्टी ने अबतक कन्नौज सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है.
समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है कन्नौज सीट
कन्नौज को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 1998 से 2014 तक यहां सपा का ही कब्जा था. लेकिन 2019 चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को यहां हार का मुंह देखना पड़ा था. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने 13 हज़ार वोटों से हरा दिया था. बीजेपी एक बार फिर यहां सुब्रत पाठक पर ही अपना भरोसा जताया है. जबकि बीएसपी ने एसपी के पूर्व नेता अकील अहमद को टिकट दिया है.
इस बार PDA परिवार NDA को हरा देगा-अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चुनाव लड़ने को लेकर तो अभी कुछ नहीं कहा, लेकिन ये दोहराया कि, “इस बार PDA परिवार NDA को हरा देगा। इस बार PDA की लहर है और PDA ही इन्हें पलट देगा.”
#WATCH कन्नौज (यूपी): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “इस बार PDA परिवार NDA को हरा देगा। इस बार PDA की लहर है और PDA ही इन्हें पलट देगा।” pic.twitter.com/xLUrKOT1Is
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
21 अप्रैल को झारखंड़ में इंडिया गठबंधन की रैली में शामिल होंगे Akhilesh Yadav
वहीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण के शुक्रवार को होने वाले मतदान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “पहले चरण में ही पूरे देश की जनता बीजेपी के खिलाफ वोट करने जा रही है. 10 साल में जनता ने बीजेपी के झूठे वादे और बाते सुनी….इसलिए जनता उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश में इनका सफाया करने जा रही है…”
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बताया की वह झारखंड में 21 अप्रैल को इंडिया ब्लॉक की होने वाली रैली में जाएंगे.
ये भी पढ़ें-Chirag abuse case: NDA की महिला नेता पहुंची निर्वाचन आयोग, तेजस्वी यादव के खिलाफ…