Akhilesh Yadav in Azamgarh: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज़मगढ़ में अपने पिछले बयान को बदलते हुए कहा कि इस बार जैसा रुझान है उससे तो लग रहा है 80 में से 79 नहीं 80 में से 80 सीटें हम जीत रहे है. अखिलेश यादव अपने भाई धर्मेंद्र यादव के लिए वोट मांगने आज़मगढ़ आए थे.
“अब जैसा पता लग रहा है, हो सकता है जिस तरह का जनता का मूड है इस बार 80 की 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी हार जाए। कोई सीट पीछे नहीं हैं, पूर्वांचल की जनता भारतीय जनता पार्टी का पूरा सफाया करने का काम करेगी।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, आजमगढ़ pic.twitter.com/cPpVbbzsJT
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 22, 2024
शहज़ादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी-अखिलेश
आज़मगढ़ में अखिलेश यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी दोनों पर निसाना साधा. अखिलेश ने कहा, “पहले 4 चरण से जो वोट पड़ना शुरू हुआ है, आने वाले 4 जून को जब परिणाम आएगा उनको 140 करोड़ देश की जनता 140 सीटों के लिए तरसा देगी.” उन्होंने कहा, “ये लोग जो कहते हैं शहज़ादे शहज़ादे, इस बार दोनों शहज़ादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी कि इनका पता नहीं लगेगा.”
“ये लोग जो कहते हैं शहज़ादे शहज़ादे, इस बार दोनों शहज़ादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी कि इनका पता नहीं लगेगा।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, आजमगढ़ pic.twitter.com/JSOK2RftDb
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 22, 2024
Akhilesh Yadav in Azamgarh, योगी सरकार पर बोला हमला
वहीं अखिलेश यादव ने एक बार फिर गरीबों का कर्ज माफ करने की बात दोहराई. उन्होंने कहा, “INDIA गठबंधन ने तय किया है जिस तरह से कारोबारियों का कर्ज माफ हुआ है, आने वाले 4 जून को जब सरकार बनेगी तब गरीबों और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.”
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “निवेश के बड़े बड़े आयोजन हुए , बीजेपी के लोगों ने धोखा देने के लिए ये आयोजन किए और कोई भी जमीन पर नहीं पहुंचा. जो सरकार कहती थी कि लाखों का निवेश आया है तो कोई भी कारखाना जमीन पर लगा हो तो बता दो?”
“निवेश के बड़े बड़े आयोजन हुए , बीजेपी के लोगों ने धोखा देने के लिए ये आयोजन किए और कोई भी जमीन पर नहीं पहुंचा। जो सरकार कहती थी कि लाखों का निवेश आया है तो कोई भी कारखाना जमीन पर लगा हो तो बता दो?”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, आजमगढ़ pic.twitter.com/vA8Laqdc27
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 22, 2024
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा, “जो लोग परीक्षा देकर आए होंगे वह जानते हैं हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. इस सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक करवाया है जिससे हमारे नौजवानों को नौकरी और रोजगार ना मिल जाए.” उन्होंने फिर दोहराया कि, “ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, संविधान को बचाने का चुनाव है. जो लोग ये सपना लेकर निकले हैं कि संविधान बदल देंगे, संविधान बदलने वालों को आजमगढ़ की जनता बदल देगी.”