Monday, March 10, 2025

Akhilesh Yadav in Azamgarh: 400 पार नहीं 400 हार है नया नारा, इस बार दोनों शहज़ादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी

Akhilesh Yadav in Azamgarh: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज़मगढ़ में अपने पिछले बयान को बदलते हुए कहा कि इस बार जैसा रुझान है उससे तो लग रहा है 80 में से 79 नहीं 80 में से 80 सीटें हम जीत रहे है. अखिलेश यादव अपने भाई धर्मेंद्र यादव के लिए वोट मांगने आज़मगढ़ आए थे.

शहज़ादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी-अखिलेश

आज़मगढ़ में अखिलेश यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी दोनों पर निसाना साधा. अखिलेश ने कहा, “पहले 4 चरण से जो वोट पड़ना शुरू हुआ है, आने वाले 4 जून को जब परिणाम आएगा उनको 140 करोड़ देश की जनता 140 सीटों के लिए तरसा देगी.” उन्होंने कहा, “ये लोग जो कहते हैं शहज़ादे शहज़ादे, इस बार दोनों शहज़ादे मिलकर ऐसी शह देंगे और जनता ऐसी मात देगी कि इनका पता नहीं लगेगा.”

Akhilesh Yadav in Azamgarh, योगी सरकार पर बोला हमला

वहीं अखिलेश यादव ने एक बार फिर गरीबों का कर्ज माफ करने की बात दोहराई. उन्होंने कहा, “INDIA गठबंधन ने तय किया है जिस तरह से कारोबारियों का कर्ज माफ हुआ है, आने वाले 4 जून को जब सरकार बनेगी तब गरीबों और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.”

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “निवेश के बड़े बड़े आयोजन हुए , बीजेपी के लोगों ने धोखा देने के लिए ये आयोजन किए और कोई भी जमीन पर नहीं पहुंचा. जो सरकार कहती थी कि लाखों का निवेश आया है तो कोई भी कारखाना जमीन पर लगा हो तो बता दो?”

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा, “जो लोग परीक्षा देकर आए होंगे वह जानते हैं हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. इस सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक करवाया है जिससे हमारे नौजवानों को नौकरी और रोजगार ना मिल जाए.” उन्होंने फिर दोहराया कि, “ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, संविधान को बचाने का चुनाव है. जो लोग ये सपना लेकर निकले हैं कि संविधान बदल देंगे, संविधान बदलने वालों को आजमगढ़ की जनता बदल देगी.”

ये भी पढ़ें-Hemant Soren Bail Rejected: सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका पर विचार करने से किया इनकार, जानिए केजरीवाल से कैसे अलग बताया ममाला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news