Friday, November 8, 2024

PDA Yatra: एसपी के PDA फार्मूले में जुड़े तीन और वर्ग, अखिलेश यादव ने कहा-A का मतलब आधी आबादी, आदिवासी और अगड़ा समाज

सोमवार से समाजवादी पार्टी की समाजवादी पीडीए यात्रा लखनऊ पहुंची. लखनऊ के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर इस यात्रा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए. आपको बता दें, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में समाजिक न्याय और जातिय जनगणना के मुद्दे को लेकर निकाली जा रही ये यात्रा 22 नवंबर को सैफई में खत्म होगी. लखनऊ में इस यात्रा की शुरुआत पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने साइकिल चलाकर की. अखिलेश यादव ने यात्रा को लेकर किए अपने एक पोस्ट में लिखा, “आज है PDA साइकिल यात्रा ‘सामाजिक न्याय’ होगा पक्का जब घूमेगा बदलाव का चक्का!”

PDA में A का मतलब अगड़ा, आदिवासी, आधी आबादी-अखिलेश यादव

यात्रा शुरु होने से पहले अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. अखिलेश ने मीडिया के सामने अपनी पार्टी की पीडीए, यानी पिछड़ा, दलित और आदिवासी यात्रा का विस्तार करते हुए कहा कि, “PDA यात्रा में सब शामिल हैं, कोई ऐसा नहीं जो अलग हो रहा हो इससे. जहां हम पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक- मुसलमान भाई की बात कर रहे है वहीं PDA आधी आबादी और अगड़े समाज की भी बात कर रहा है. ये यात्रा भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल रही है.”

स्टेडियम बनाने वाले आगे हैं, और उसमें तस्वीरें लेने वाले पिछड़े हैं-अखिलेश यादव

यहां लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए रविवार के मैच को लेकर उनके ट्वीट पर किए सवाल के दवाब में अखिलेश यादव ने कहा, “यही समस्या है. यादव का मतलब पिछड़ा है? क्या आप मैच देखने स्टेडियम नहीं गए? हम पिछड़े कैसे हैं? कोई पिछड़ा ऐसा स्टेडियम नहीं बना सकता (लखनऊ इकाना स्टेडियम) ). जो (यादव) खुद को पिछड़ा समझता है उसे अपना नाम बदल लेना चाहिए… पीडीए में ‘ए’ का मतलब ‘अगड़ा’ (आगे) होता है. यही समस्या है कि हम स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि हम अगड़े हैं, भले ही हम हैं… स्टेडियम बनाने वाले आगे हैं, और उसमें तस्वीरें लेने वाले पिछड़े हैं. एक्सप्रेसवे बनाने वाले आगे हैं…”

अखिलेश ने पोस्ट की बीजेपी के परिवारवाद की तस्वीर

असल में रविवार को लखनऊ में हुए क्रिकेट मैच देखने पहुंचे बीजेपी नेताओं की एक तस्वीर साझा करते हुए अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा था. “भाजपा के ‘परिवारवाद’ की तस्वीर… पहचाना क्या? सपा वाले असंभव को संभव कर दिखाते हैं भाजपा वाले केवल फ़ोटो खिंचवाने आते हैं #इकाना_स्टेडियम_लखनऊ”

आपको बता दें. अकसर बीजेपी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर परिवार वाद को लेकर हमलावर रहती है. लेकिन अखिलेश यादव ने जो तस्वीर साझा कि थी उसमें काग्रेस छोड़ बीजेपी में आएजितिन प्रसाद, जो कांग्रेस नेता रहे जितेंद्र प्रसाद के बेटे हैं, यूपी के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह, सपा से बीजेपी में आए नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल, बीजेपी नेता राजीव सिंह के बेटे के अलावा गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं जय शाह नज़र आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- Kerala Blast: कलामासेरी विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हुई, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news