सोमवार से समाजवादी पार्टी की समाजवादी पीडीए यात्रा लखनऊ पहुंची. लखनऊ के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर इस यात्रा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए. आपको बता दें, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में समाजिक न्याय और जातिय जनगणना के मुद्दे को लेकर निकाली जा रही ये यात्रा 22 नवंबर को सैफई में खत्म होगी. लखनऊ में इस यात्रा की शुरुआत पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने साइकिल चलाकर की. अखिलेश यादव ने यात्रा को लेकर किए अपने एक पोस्ट में लिखा, “आज है PDA साइकिल यात्रा ‘सामाजिक न्याय’ होगा पक्का जब घूमेगा बदलाव का चक्का!”
समाजवादी PDA यात्रा, लखनऊ। pic.twitter.com/JbIZY9yxtd
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 30, 2023
PDA में A का मतलब अगड़ा, आदिवासी, आधी आबादी-अखिलेश यादव
यात्रा शुरु होने से पहले अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. अखिलेश ने मीडिया के सामने अपनी पार्टी की पीडीए, यानी पिछड़ा, दलित और आदिवासी यात्रा का विस्तार करते हुए कहा कि, “PDA यात्रा में सब शामिल हैं, कोई ऐसा नहीं जो अलग हो रहा हो इससे. जहां हम पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक- मुसलमान भाई की बात कर रहे है वहीं PDA आधी आबादी और अगड़े समाज की भी बात कर रहा है. ये यात्रा भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल रही है.”
“PDA यात्रा में सब शामिल हैं, कोई ऐसा नहीं जो अलग हो रहा हो इससे। जहां हम पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक- मुसलमान भाई की बात कर रहे है वहीं PDA आधी आबादी और अगड़े समाज की भी बात कर रहा है। ये यात्रा भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल रही है।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी,… pic.twitter.com/pIW8OtWgXw
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 30, 2023
स्टेडियम बनाने वाले आगे हैं, और उसमें तस्वीरें लेने वाले पिछड़े हैं-अखिलेश यादव
यहां लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए रविवार के मैच को लेकर उनके ट्वीट पर किए सवाल के दवाब में अखिलेश यादव ने कहा, “यही समस्या है. यादव का मतलब पिछड़ा है? क्या आप मैच देखने स्टेडियम नहीं गए? हम पिछड़े कैसे हैं? कोई पिछड़ा ऐसा स्टेडियम नहीं बना सकता (लखनऊ इकाना स्टेडियम) ). जो (यादव) खुद को पिछड़ा समझता है उसे अपना नाम बदल लेना चाहिए… पीडीए में ‘ए’ का मतलब ‘अगड़ा’ (आगे) होता है. यही समस्या है कि हम स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि हम अगड़े हैं, भले ही हम हैं… स्टेडियम बनाने वाले आगे हैं, और उसमें तस्वीरें लेने वाले पिछड़े हैं. एक्सप्रेसवे बनाने वाले आगे हैं…”
“A फॉर अगड़ा भी है। क्या पिछड़ा ही ऐसा स्टेडियम बना सकता है। जिसने स्टेडियम बनाया वो अगड़ा है और जो स्टेडियम में तस्वीर खिंचवा रहे वो पिछड़ा है।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, प्रेसवार्ता pic.twitter.com/rh1nlbdtca
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 30, 2023
अखिलेश ने पोस्ट की बीजेपी के परिवारवाद की तस्वीर
असल में रविवार को लखनऊ में हुए क्रिकेट मैच देखने पहुंचे बीजेपी नेताओं की एक तस्वीर साझा करते हुए अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा था. “भाजपा के ‘परिवारवाद’ की तस्वीर… पहचाना क्या? सपा वाले असंभव को संभव कर दिखाते हैं भाजपा वाले केवल फ़ोटो खिंचवाने आते हैं #इकाना_स्टेडियम_लखनऊ”
भाजपा के ‘परिवारवाद’ की तस्वीर… पहचाना क्या?
सपा वाले असंभव को संभव कर दिखाते हैं भाजपा वाले केवल फ़ोटो खिंचवाने आते हैं#इकाना_स्टेडियम_लखनऊ pic.twitter.com/8XL89FOh6b
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 30, 2023
आपको बता दें. अकसर बीजेपी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर परिवार वाद को लेकर हमलावर रहती है. लेकिन अखिलेश यादव ने जो तस्वीर साझा कि थी उसमें काग्रेस छोड़ बीजेपी में आएजितिन प्रसाद, जो कांग्रेस नेता रहे जितेंद्र प्रसाद के बेटे हैं, यूपी के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह, सपा से बीजेपी में आए नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल, बीजेपी नेता राजीव सिंह के बेटे के अलावा गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं जय शाह नज़र आ रहे थे.