Sunday, December 22, 2024

Akhilesh Yadav: एसपी की 11 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, बीएसपी, आरएलडी को दिया झटका, तो कांग्रेस को भी सुनाई खरी-खरी

सोमवार को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट से जहां उसने अपने और आरएलडी के गठबंधन के खत्म होने का एलान कर दिया वहीं बीएसपी के सांसद को अपना प्रत्याशी बना मायावती को भी झटका दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा में सामिल होने को लेकर भी एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने साफ कहा कि पहले सीटों का बटवारा हो जाए फिर यात्रा में भी शामिल हो जाएंगे.

समाजवादी पार्टी की लिस्ट में बीएसपी सांसद अफज़ाल अंसारी का नाम

सोमवार को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर अपने प्रयाशियों के नाम की घोषणा कर दी. एसपी की लिस्ट में पूर्वांचल की गाज़ीपुर सीट से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी का नाम लिखा हुआ तो वहीं मुजफ्फरनगर सीट से भी एसपी ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है. एसपी ने मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से ऊषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइज से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा और चंदौली से वीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. आपको बता दें एसपी इससे पहले लोकसभा की 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. यानी 80 सांसदों वाले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 27 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए है हलांकि अभी कांग्रेस के साथ उसके गठबंधन की बात जारी है.

आरजेडी से गठबंधन खत्म होने का दिया संकेत

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के प्रधानमंत्री के गुण गाने और बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चाओं के बीच आई समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट से ये साफ हो गया है कि एसपी-आरएलडी गठबंधन अब खत्म हो गया है. अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के झटका देने से पहले ही अपना हाथ पीछे खींच लिया है. 19 जनवरी को ही अखिलेश और जयंत ने तस्वीरें शेयर कर गठबंधन का एलान किया था. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट एरएलडी को दे देगी. हालांकि अब एसपी की लिस्ट में मुजफ्फरनगर सीट से हरेंद्र मलिक के नाम का एलान हो जाने के बाद ये साफ हो गया है कि एसपी आरएलडी गठबंधन खत्म हो गया है.

राहुल की यात्रा पर क्या बोले अखिलेश

16 फरवरी को जबसे राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई है तबसे खबर आ रही है कि अखिलेश यादव 20 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा में अमेठी में शामिल होंगे. इसके साथ ये भी कहा जा रहा था कि दोनों नेता गौरीगंज में एक सभा को साथ में संबोधित भी करेंगे. हलांकि अब अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि वो तभी यात्रा में शामिल होंगे जब सीट बंटवारे पर बात साफ हो जाएगी. मीडिया के सवालों के जवाब में अखिलेश ने कहा, “अभी बातचीत चल रही है, सूचियां उधर से आई इधर से भी गई, जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी.”

मतलब साफ है समाजवादी पार्टी 2024 चुनावों के लिए न इंतज़ार करने को तैयार है न समझौता करने के मूड में है. वह इंडिया गठबंधन के साथ तो रहना चाहती है लेकिन अपनी शर्तों और अपनी चुनावी तैयारियों की रफ्तार के साथ.

ये भी पढ़ें-Bihar Budget session: विधानसभा में विपक्ष का चुनावी बांड मुद्दे पर प्रदर्शन, कहा-बीजेपी को देना होगा जवाब, करेंगे विधानसभा में चर्चा की मांग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news