Sunday, December 22, 2024

Akhilesh Yadav attacks Yogi Adityanath: “अगर कोई ‘योगी’ लोकतंत्र या संविधान में विश्वास नहीं करता है, तो वह ‘योगी’ नहीं हो सकता.”

Akhilesh Yadav attacks Yogi Adityanath: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि, मुसलमानों के बारे में भाजपा की “सोच” को “अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक” है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कोई योगी संविधान में विश्वास नहीं रखता तो उसे योगी नहीं कहा जा सकता.

समाजवादियों को बदनाम करने की साजिश सच रही है बीजेपी-अखिलेश

“भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले षड्यंत्र करना चाहती है, उनका लक्ष्य पहले दिन से रहा है कि समाजवादियों को कैसे बदनाम किया जाए. खासकर मुसलमानों के बारे में उनकी सोच अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. अगर कोई ‘योगी’ लोकतंत्र या संविधान में विश्वास नहीं करता है, तो वह ‘योगी’ नहीं हो सकता.” अखिलेश यादव ने लखनऊ में बारिश के बीच जलजमाव के दौरान हुई छेड़छाड़ मामले पर सीएम को घेरते हुए कहा सीएम को पुलिस ने दोषियों की लंबी लिस्ट दी थी लेकिन सीएम ने सिर्फ यादव और मुसलमान का नाम क्यों लिया.

Akhilesh Yadav attacks Yogi Adityanath: यह इन्हीं का कानून है 2023 का संशोधित…

अयोध्या मामले में डीएनए टैस्ट की मांग को लेकर हो रही आलोचना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, “कैसे मुख्यमंत्री हैं, इन्हें कौन राय दे रहा है? यह इन्हीं का कानून है 2023 का संशोधित जिसमें कहा गया है कि डीएनए टेस्ट होना चाहिए अगर 7 साल से ज्यादा किसी सजा का प्रावधान है तो, तो क्या गलत मांग की?” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “तो इस मांग में क्या ग़लत है और उनके परिवार के सदस्य भी यही कह रहे हैं और पुलिस सच्चाई जानती है…चाहे वे कितना भी कुछ कर लें, जनता को उनसे कोई उम्मीद नहीं है.”

अखिलेश यादव ने वक्फ कानून में संशोधन की केंद्र सरकार की कथित योजना पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पास “मुस्लिम भाइयों” के अधिकारों को छीनने के अलावा कोई काम नहीं है।

समाजवादी पार्टी पीड़ित के साथ है- सांसद अवधेश प्रसाद

वहीं दिल्ली में फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या गैंगरेप मामले पर कहा, “यह घटना बेहद शर्मनाक है. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पीड़िता के साथ खड़ी है. जो भी आरोपी है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. पार्टी ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है और उसे जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने को कहा है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और उन्हें 20 लाख रुपये दे.”

ये भी पढ़ें-Mayawati on Quota within Quota : कोटे के अंदर कोटा सिस्टम को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मायावती ने जताई असहमति, लगाया आरोप -पहले कोटा सिस्टम …..

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news