Tuesday, March 11, 2025

Maharashtra politics : अजित पवार बने NCP President, अजित पवार गुट ने शरद पवार को अध्यक्ष पद से हटाया

मुंबई  एनसीपी अजित पवार गुट ने अपनी बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए शरद पवार को पार्टी के अध्यक्ष NCP President पद से हटा दिया है. शरद पवार को हटाकर अजित पवार को पार्टी का अध्यक्ष NCP President घोषित कर दिया है .

NCP President बनेअजित पवार

एनसीपी अजित पवार गुट की तरफ से बताया जा रहा है कि एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया है. प्रफुल्ल पटेल ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी . एनसीपी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 30 जून 2023 एनसीपी के विधायी और संगठनात्मक, दोनों विंग के सदस्यों ने भारी बहुमत के साथ एक प्रस्ताव को हस्ताक्षर के साथ पारित  किया था जिसमें  जिससे अजित अनंतराव पवार को एनसीपी के अध्यक्ष NCP President के रूप में चुना गया.

प्रफुल्ल पटेल बने रहेंगे कार्यकारी अध्यक्ष

एनसीपी अजित गुट ने बताया कि प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्षों में से एक थे और बने रहेंगे .इस बीच एनसीपी अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग में दायर हलफनामे में कहा गया है, ”एनसीपी ने अजित पवार को महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने का भी फैसला किया और उक्त निर्णय को एनसीपी विधायकों के भारी बहुमत द्वारा पारित प्रस्ताव द्वारा अनुमोदित भी किया.

NCP President tweet
NCP President tweet

शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाल दिया था

आपको बता दें कि अब तक एनसीपी में प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर थे लेकिन शिंदे सरकार में शामिल होने के घटनाक्रम के बाद एनसपी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाल दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news