मुंबई एनसीपी अजित पवार गुट ने अपनी बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए शरद पवार को पार्टी के अध्यक्ष NCP President पद से हटा दिया है. शरद पवार को हटाकर अजित पवार को पार्टी का अध्यक्ष NCP President घोषित कर दिया है .
NCP President बनेअजित पवार
एनसीपी अजित पवार गुट की तरफ से बताया जा रहा है कि एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया है. प्रफुल्ल पटेल ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी . एनसीपी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 30 जून 2023 एनसीपी के विधायी और संगठनात्मक, दोनों विंग के सदस्यों ने भारी बहुमत के साथ एक प्रस्ताव को हस्ताक्षर के साथ पारित किया था जिसमें जिससे अजित अनंतराव पवार को एनसीपी के अध्यक्ष NCP President के रूप में चुना गया.
प्रफुल्ल पटेल बने रहेंगे कार्यकारी अध्यक्ष
एनसीपी अजित गुट ने बताया कि प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्षों में से एक थे और बने रहेंगे .इस बीच एनसीपी अजित पवार गुट ने चुनाव आयोग में दायर हलफनामे में कहा गया है, ”एनसीपी ने अजित पवार को महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने का भी फैसला किया और उक्त निर्णय को एनसीपी विधायकों के भारी बहुमत द्वारा पारित प्रस्ताव द्वारा अनुमोदित भी किया.

शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाल दिया था
आपको बता दें कि अब तक एनसीपी में प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर थे लेकिन शिंदे सरकार में शामिल होने के घटनाक्रम के बाद एनसपी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाल दिया था.