Sunday, December 22, 2024

Air Pollution: जहरीली धुंध में डूबी दिल्ली, दिल्ली लौटना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा- प्रियंका गांधी, GRAP-3 से दिल्ली सरकार का इनकार

Air Pollution: गुरुवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आसपास के कई शहरों में जहरीली धुंध की घनी परत छाई रही. इससे हवाई यातायात और रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ. साथ ही लोगों को खांसी और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही अस्पतालों में वायु प्रदूषण से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत करने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.

Air Pollution: जहरीली धुंध में डूबी दिल्ली

दिल्ली में गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार, गुरुवार को सुबह 11 बजे तक पटपड़गंज में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जहां AQI 470 (‘गंभीर प्लस’) था। आनंद विहार में वायु प्रदूषण निगरानी स्टेशन ने 470 AQI दर्ज किया. अशोक विहार में यह 469 दर्ज किया गया, जबकि आईटीओ में यह 417 और रोहिणी में 451 दर्ज किया गया.

दिल्ली लौटना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड उपचुनाव के बाद गुरुवार को दिल्ली लौटीं और राजधानी की बिगड़ती वायु गुणवत्ता और उच्च AQI स्तरों के कारण इस अनुभव को “गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा” बताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिख कहा, “वायनाड से दिल्ली वापस आना, जहाँ हवा सुंदर है और AQI 35 है, गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था. हवा से देखने पर धुंध की चादर और भी चौंकाने वाली लगती है.
दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है. हमें वाकई मिलकर काम करना चाहिए और स्वच्छ हवा के लिए कोई उपाय खोजना चाहिए. यह इस पार्टी या उस पार्टी से परे है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना व्यावहारिक रूप से असंभव है. हमें बस इसके बारे में कुछ करना है.”

GRAP-3 से दिल्ली सरकार का इनकार

वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को घोषणा की कि सरकार कल वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-III) के तीसरे चरण को अभी लागू नहीं करेगी.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि ये फैसला GRAP-III के कार्यान्वयन पर रोक लगाने का निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की बैठक के दौरान लिया गया. सरकार का कहना हाँ कि मौसम में सुधार के पूर्वानुमान के कारण AQI सूचकांक में कमी आ सकती है.
GRAP-III आमतौर पर तब किया जाता है जब वायु प्रदूषण “गंभीर” श्रेणी में पहुँच जाता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज दोपहर 1 बजे शहर में AQI 425 था.
सरकार ने फिलहाल सभी विभागों को शहर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जीआरएपी-2 योजना के तहत सूचीबद्ध प्रावधानों का पालन करने का निर्देश दिया है.
पर्यावरण मंत्री ने पिछले दो दिनों में दिल्ली में “गंभीर” AQI के लिए दो कारणों को जिम्मेदार ठहराया – पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण तापमान में कमी और हवा की गति में कमी होना. हालांकि, उन्होंने कहा कि इन दोनों कारकों में वृद्धि के कारण आने वाले दिनों में प्रदूषण कम हो सकता है.

ये भी पढ़ें-Prayagraj Student Protest: चौथे दिन में पहुंचा छात्रों का आंदोलन, बैरिकेड्स टूटा, पुलिस पर लगा जबरन हटाने का आरोप

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news