Thursday, December 19, 2024

AIMIM का राजद को झटका,हीना शहाब को समर्थन देने का किया ऐलान

पटना : देश में बीजेपी की बी का टीम के तमगा झेल रही AIMIM ने इस बार बिहार में 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. असदुद्दीन ओवैसी  की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने  बिहार के 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. AIMIM बिहार के सीमांचल में पड़ने वाले किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया से लेकर दरभंगा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, काराकाट, भागलपुर, गोपालगंज, शिवहर,और पाटलिपुत्र सीट पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. AIMIM ने गुरुवार को पार्टी ने तीन और लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ साथ ऐलान किया कि उनकी पार्टी सीवान में दिवंगत बाहुबली डॉन शहाबुद्दीन की पत्नी का समर्थन करने के लिए तैयार है.

AIMIM करेगी हीना शहाब का समर्थन

बिहार में चार बार जीत कर  सांसद रहे बाहुबली डान शहाबुद्दीन की मौत के बाद अब उसकी पत्नी हीना शहाब चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. हीना शहाब को लेकर AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि अगर हीना शहाब सीवान से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी करती हैं तो उनकी पार्टी का समर्थन हीना शहाब को रहेगा.

सीवान लोकसभा सीट पर राजद को झटका

इस बार जदयू ने सीवान की मौजूदा सांसद कविता सिंह का टिकट काट कर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से आई विजयलक्ष्मी कुशवाहा को टिकट दिया है. विजयलक्ष्मी कुशवाहा मात्र एक सप्ताह पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी छोड़ जेडीयू में शामिल हुई हैं. ये तो रही जेडीयू की बात लेकिन इस सीट का समीकऱण बाहुबली और चार बार सांसद रहे शहाबुद्दीन के बिना अधूरा है. इस क्षेत्र में आज भी शाहाबुद्दीन का नाम चलता है. शहाबुद्दीन राजद अध्यक्ष लालू यादव के बेहद करीबी भी माने जाते थे लेकिन जब से उसकी मौत हुई है,शहाबुद्दीन के परिवार से लालू परिवार की दूरियां बढ़ गई है.शहाबुद्दीन की मौत के बाद हीना शहाब राजद के टिकट पर  सीवान से चुनाव लड़ चुकी है लेकिन चुनाव हार गई हैं. इस बार खबर है कि राजद से टिकट ना मिलने के कारण हीना शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने हीना शहाब को अपना समर्थन देने की बात कर कर लालू यादव के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. जिस वोट के सहारे राजद जीतने की उम्मीद कर रहा है, वही वोट हीना शहाब को ट्रांसफर हो सकता है.

 मुसलमानों को AIMIM देगा 50 प्रतिशत टिकट 

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अखतरुल इमान ने कहा गुरुवार को कहा कि वो लोग अपने पार्टी से कम से कम 50 फीसदी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देंगे.इस खबर से भी राजद के लिए मुश्किले बढ़ने के आसार हैं. जहां जहां से राजद   को मुसलमान वोटर्स से एकमुश्त वोट मिलने की उम्मीद है , वहां वहीं AIMIM अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.

ये भी पढ़े :- India alliance Seat sharing : बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर बनी बात,शुक्रवार को 12.15 बजे तेजस्वी यादव करेंगे ऐलान

बिहार में AIMIM का प्लान 

AIMIM ने बिहार मे पहले 11 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, जिसमे सीमांचल के चार क्षेत्र अररिया , किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के साथ साथ दरभंगा, गया, बक्सर उजियरपुर, मुजफ्फरपुर , काराकाट और भागलपुर शामिल हैं.हलांकि बाद में AIMIM ने गया सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. मुस्लिम बहुल माने जाने वाले किशनगंज से खुद AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखतरुल इमान चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं. तो अब कुल मिलकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) बिहार के 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. जाहिर तौर पर अब एक मुस्लिमों की राजनीति करने वाली पार्टी के मैदान में उतरने से राजद को दिकक्तों का समाना करना पड़ेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news