वैशाली : बिहार में Nitish Kumar एक बार फिर से भाजपा के सपोर्ट से मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कभी बिहार में अपने सुशासन के लिए जाने जाने वाले नीतीश कुमार ने ‘सुशासन बाबू कहलाने से लेकर ‘पलटू कुमार’ यानी पाला बदलने वाले व्यक्ति के रूप में लंबा सफर तय किया है.
वहीं बिहार के वैशाली से एक बड़ी खबर सामने आयी है, जहां बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अर्थी जुलूस निकालकर अंतिम संस्कार किया गया है.
महिलाओं ने Nitish Kumar पुतले के पास बैठकर मनाया शोक
महागठबंधन सरकार से सीएम नीतीश कुमार के द्वारा इस्तीफा देने के बाद तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर के रहिमापुर गांव में दर्जनों महिला,पुरुष राजद कार्यकर्ताओं ने अर्थी जुलूस और अंतिम संस्कार में शामिल हुए. बिहार के CM नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होने और इस्तीफे देने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. राजद के युवा प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव के नेतृत्व में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर के रहिमापुर गांव में अर्थी जुलूस निकाला. इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतले के पास बैठकर शोक मनाया .
ये भी पढ़ें : Gyanvapi Case: ASI रिपोर्ट पर बोले योगी आदित्यनाथ-हमें इतिहास के दायरे में कोई…