Monday, March 10, 2025

MP Priyanka Gandhi समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR के बाद कांग्रेस का हल्ला बोल

भोपाल    मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi),अरुण यादव और खुद पर FIR दर्ज होने पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (KamalNath) ने हल्ला बोल दिया है.एमपी सरकार द्वारा प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत तीनों कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज होने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि  प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता ‘कमीशनखोर सरकार’ के खिलाफ एक जुट होकर खड़े हों और प्रदेश से BJP की  शिवराज सरकार को उखाड फेंके.

 Priyanka Gandhi समेत तीन कांग्रेसी नेताओं पर FIR दर्ज

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ एक पोस्ट लिखा जिसमें राज्य सरकार पर 50 प्रतिशत कमीशनखोरी का आरोप लगाया था. प्रियंका गांधी ने अपनी पोस्ट में एक चिट्ठी का हवाला भी दिया था जिसमें दावा किया था कि मध्यप्रदेश के ठेकेदारों के संघ ने एमपी हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिख कर शिकायत दी है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही पेमेंट होती है.

कर्नाटक में 40% कमीशन की सरकार गई,अब एमपी की बारी- Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा कि कर्नाटक में भी भ्रष्ट बीजेपी शासन में 40 प्रतिशत कमीशन की वसूली होती थी, मध्यप्रदेश उससे भी आगे निकल गया है. कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को हटाया और अब मध्यप्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को हटायेगी.  प्रियंका गांधी के पोस्ट के बाद एक एक कर मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी ट्वीटर पर पोस्ट किया

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने लिखा

कि मध्यप्रदेश भ्रष्ट्राचार का गढ़ बन गया है. यहां 50 प्रतिशत कमीशन खोरी पर सरकार चल रही है.

BJP ने कहा सबूत पेश करो नहीं तो होगी कार्रवाई

प्रियंका गांधी के पोस्ट के बाद  बीजेपी के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पहले ही कहा था कि झूठे आरोप पर कार्रवाई करेंगे. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप के सबूत मांगे थे और  कहा था कि सबूत पेश करें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.  एमपी बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को फेक न्यूज करार दिया

शुक्रवार को Priyanka Gandh,कमलनाथ, अरुण यादव पर केस दर्ज

मामले आगे बढ़ने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने बीते शुक्रवार की शाम को एमपी के इंदौर में प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम कमलनाथ और अरुण यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मध्यप्रदेश सरकार ने कांग्रेस पार्टी के इन तीनों कांग्रेस नेताओं पर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर 50 फीसदी कमिशन लेने का आरोप लगाने पर दर्ज किया है. मामला इंदौर के संयोगितागंज थाने में दर्ज किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news