संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी की तू-तू मैं-मैं शुरु हो गई है. अपने नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ पहले संजय सिंह के घर के बाहर AAP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
#WATCH AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/3F8SNZymWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
ED का एक दफ़्तर हमारे पार्टी कार्यालय में ही क्यों नहीं खोल लेते? आतिशि
संजय सिंह की गिरफ्तारी की खबर के बाद आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशि ने कहा, “भाजपा वालों का डर ना जाने उन्हें और कितना गिरायेगा.. चुनाव के पहले, INDIA से इनके हारने की बौखलाहट साफ़ दिख रही है. मनीष जी और सत्येन्द्र जी के बाद रेड सरकार ने बुलंदी से जनता की आवाज उठाने वाले संजय भैया को भी गिरफ़्तार कर लिया. ED का एक दफ़्तर हमारे पार्टी कार्यालय में ही क्यों नहीं खोल लेते? लगता है कि AAP पर झूठे आरोप लगाकर ही इनका गुज़ारा होता है.”
भाजपा वालों का डर ना जाने उन्हें और कितना गिरायेगा.. चुनाव के पहले, INDIA से इनके हारने की बौखलाहट साफ़ दिख रही है।
मनीष जी और सत्येन्द्र जी के बाद रेड सरकार ने बुलंदी से जनता की आवाज उठाने वाले संजय भैया को भी गिरफ़्तार कर लिया।
ED का एक दफ़्तर हमारे पार्टी कार्यालय में ही… https://t.co/tdknzixQOW
— Atishi (@AtishiAAP) October 4, 2023
जब आप करोड़ों रुपए ले रहे थे तब जेल तो जाना पड़ेगा- मनजिंदर सिंह सिरसा
ED के AAP सांसद संजय सिंह को गिरफ़्तार करने पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “ED ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, आम आदमी पार्टी कह रही है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है। जब आपने करोड़ों रूपए रिश्वत ली, दिनेश अरोड़ा ने पैसे इकट्ठा करके संजय सिंह को दिया… जब आप करोड़ों रुपए ले रहे थे तब जेल तो जाना पड़ेगा, हिसाब तो देना पड़ेगा… “
#WATCH ED ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, आम आदमी पार्टी कह रही है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है। जब आपने करोड़ों रूपए रिश्वत ली, दिनेश अरोड़ा ने पैसे इकट्ठा करके संजय सिंह को दिया… जब आप करोड़ों रुपए ले रहे थे तब जेल तो जाना पड़ेगा, हिसाब तो देना पड़ेगा… : ED द्वारा आबकारी… pic.twitter.com/VPdfS04Q8E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
इसकी आंच अरविंद केजरीवाल तक भी जाएगी-मनोज तिवारी
वहीं ED के आबकारी नीति मामले में AAP सांसद संजय सिंह को गिरफ़्तारी पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “यह गिरफ़्तारी हुई क्योंकि जिन्होंने पैसे दिए उन्होंने खुद बताया कि पैसे दिए गए हैं. संजय सिंह की गिरफ़्तारी यह दर्शाती है कि सिर्फ संजय सिंह ही नहीं बल्कि इसकी आंच अरविंद केजरीवाल तक भी जाएगी… “
#WATCH… यह गिरफ़्तारी हुई क्योंकि जिन्होंने पैसे दिए उन्होंने खुद बताया कि पैसे दिए गए हैं। संजय सिंह की गिरफ़्तारी यह दर्शाती है कि सिर्फ संजय सिंह ही नहीं बल्कि इसकी आंच अरविंद केजरीवाल तक भी जाएगी… : ED द्वारा आबकारी नीति मामले में AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर… pic.twitter.com/K8SGCvJUe5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
ये भी पढ़ें- Sanjay Singh: लंबी पूछताछ के बाद शराब नीति मामले में संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया