Wednesday, April 16, 2025

Earthquake: दिल्ली के बाद बिहार के सीवान में भी भूकंप के झटके, दिल्ली की तरह ही रिक्टर पर 4 थी तीव्रता

Earthquake: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सोमवार को बिहार के सीवान में रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
यह घटना दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए जाने के कुछ ही घंटों बाद आई है.
एनसीएस के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में आया भूकंप 25.93 उत्तरी अक्षांश और 84.42 पूर्वी देशांतर पर था.

दिल्ली में भी रिक्टर पर 4 तीव्रता का आया भूकंप

सोमवार की सुबह करीब 5:36 बजे दिल्ली के लोगों की नींद तेज झटकों से खुली, कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 थी और इसकी गहराई पांच किलोमीटर थी, लेकिन झटके ने लोगों को सदमे में डाल दिया. सतह से पांच या 10 किलोमीटर नीचे आने वाले उथले भूकंप सतह से काफी नीचे आने वाले भूकंपों की तुलना में अधिक नुकसान पहुंचाते हैं.

Earthquake का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क इलाके में था

भूकंप का केंद्र राष्ट्रीय राजधानी में धौला कुआं के झील पार्क इलाके में था, कुछ निवासियों ने बताया कि जमीन हिलने के साथ तेज आवाज भी आई. सोमवार को सुबह 5:36 बजे राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी गहराई पांच किलोमीटर थी. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, “भूकंप का केंद्र” पृथ्वी की सतह पर भूकंप की उत्पत्ति के ठीक ऊपर स्थित बिंदु को संदर्भित करता है.
इस क्षेत्र में, जिसके पास एक झील है, हर दो से तीन साल में छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप आते हैं. अधिकारी ने कहा कि 2015 में, यहाँ 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें-Delhi-NCR earthquake:रिक्टर पर 4.0 तीव्रता का आया भूकंप,लोग बोले-‘इससे पहले कभी ऐसे झटके महसूस नहीं किए’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news