पटना अभिषेक झा
बिहार में जहरीली शराब का जहर लगातार फैल रहा है. अभी छपरा में जहरीली शराब से मौत का शिलशिला रुका भी नहीं है कि छपरा से ही सटे महाराजगंज क्षेत्र में जहरीली शराब ने मौत का तांडव शुरु कर दिया है. प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं . विधानसभा में सरकार के सहयोगी ही नहीं ग्राउंड जारो पर रहने वाले आम लोगों का भी आरोप है की प्रशासन की मिली भगत से जहरीली शराब बेचने का कारोबार चल रहा हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है की भगवानपुर हाट्ट के ब्रहम स्थान गाँव में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला जारी हैं. ग्रामीणो की माने तो अभी तक 7 लोगो की मौत हो चुकी है जिसमें एक चौकीदार भी शामिल हैं. कुछ लोग डर के भय से प्रशासन को बताए बिना ही दाह संस्कार कर दे रहे हैं.
जहरीली शराब से मौत होने पर ग्रामीण उग्र हैं और छपरा-मलमलिया रोड को जाम कर हंगामा कर रहे हैं. शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं . जहरीली शराब से मौत की खबर मिलन के बाद प्रशासन का पूरा अमला एक्टिव हुआ है और लोगों को जाम खत्म करने के लिए समझाने में लगता हुआ है. वही महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार, डीएसपी पोलस्त कुमार और सर्किल इन्पेक्टर बालेशर राय सहित पूरी प्रशासनिक टीम पहुचकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो को समझाने में लगे रहे. काफी प्रयास के बाद शव को सड़क पर हटाया गया व जाम को हटाया गया.
ग्रामीणों के मुताबिक जहरीली शराब से मरने वालों में भगवानपुर हाट्ट में महेश राय ब्रहम स्थान, अमीर माझी ब्रहम स्थान,अवध माझी ब्रहम स्थान, शम्भु राय ब्रहम स्थान मोहन राय शोन्धानी व राजेन्द्र पणित मिरा टोला शोन्धानी के रहने वाले शामिल हैं. हलांकि अभी जहरीली शराब से मरने वालो की पुष्टि प्रशानिक तौर पर नही हुई हैं.
अभी छ्परा में जहरीली शराब का मामला ठंडा अभी हुआ नही था की महाराजगंज क्षेत्र में जहरीली शराब की मौत की घटना से क्षेत्र में काफी दहशत और अफरा तफरी का माहौल हैं. ग्रामीणों का कहना है की राय जी लोग के टोला में शराब बेचा जाता है और पुलिस पैसा ले कर छोड़ देती है . कल शाम को भी पुलिस पकड़ कर ले गई थी मगर छोड़ दिया. शराबबंदी कानून के बाद भी बिहार में शराब के अवैध करोबार में कहीं- न कहीं प्रशासन की मिलीभगत का गंभीर आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं.
सवाल ये है कि शराब के इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए सरकार और कितनी मौतों का इंतजार करेगी?
बिहार में शराब बंदी कानून होने के बाद भी ज़हरीली शराब से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.छपरा के बाद महाराजगंज में भी जहरीली शराब से मौत का खेल शुरु हो गया है. महाराजगंज क्षेत्र में मौत का आंकड़ा 7 तक पहुँच गया है.ग्रामीणो का आरोप है कि सब प्रशासन की मिली भगत है pic.twitter.com/TxE3lkKnj1
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 16, 2022