Sunday, November 17, 2024

Opposition MP suspended: लोकसभा के 33 के बाद राज्यसभा से 34 विपक्षी सांसद निलंबित, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और के.सी. वेणुगोपाल के नाम शामिल

राज्य सभा और लोक सभा को कल यानी 19 दिसंबर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सोमवार को एकजुट विपक्ष सुबह से ही संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गृहमंत्री के बयान और इस्तीफे की मांग कर रहा था. विपक्षी नेता सदन का ध्यान आकर्षित करने के लिए तख्तियां लेकर सदन में पहुंचे थे. विपक्षी नारेबाजी के चलते दिन में कई बार दोनों सदनों को कई बार स्थगित किया गया और अंत में पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी सहित 33 विपक्षी सदस्यों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया है.

राज्यसभा से 34 सांसद और निलंबित

और इसके बाद ख़बर आई की राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और के.सी. वेणुगोपाल सहित कई सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. इसके बाद राज्यसभा से निलंबित कई विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया.

ये उनकी पूर्व नियोजित रणनीति थी-पीयूष गोयल

राज्यसभा में सदन के नेता, पीयूष गोयल ने कहा, “34 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. 11 सांसदों का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है. आज कुल 45 राज्यसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. वे नहीं चाहते थे कि सदन सुचारू रूप से चले, ये उनकी पूर्व नियोजित रणनीति थी.”

शेष सत्र के लिए निलंबित 34 राज्यसभा सांसदों की सूची

1. प्रमोद तिवारी;

2.जयराम रमेश

3. अमी याज्ञनिक

4. नारणभाई जे. राठवा

5. सैयद नासिर हुसैन

6. फूलो देवी नेताम

7. शक्तिसिंह गोहिल

8. के.सी.वेणुगोपाल

9. रजनी अशोकराव पाटिल

10. रंजीत रंजन

11. इमरान प्रतापगढ़ी

12.रणदीप सिंह सुरजेवाला

13. सुकेंदु शेखर रे

14. मोहम्मद नदीमुल हक

15. अबीर रंजन विश्वास

16. शांतनु सेन

17. मौसम नूर

18. प्रकाश चिक बड़ाइक

19. समीरुल इस्लाम

20. एम. शनमुगम

21. एन. आर. एलंगो

22. कनिमोझी एनवीएन सोमू

23. आर गिरिराजन

24. मनोज कुमार झा

25. फ़ैयाज़ अहमद

26. वी. शिवदासन

27. रामनाथ ठाकुर

28. अनिल प्रसाद हेगड़े

29. वंदना चव्हाण

30. रामगोपाल यादव

31. जावेद अली खान

32. महुआ माजी

33. जोस के. मणि

34. अजीत कुमार भुइयां

विशेषाधिकार समिति को भेजा गए 11 सांसदों के नाम की सूची

1. जेबी माथेर हिशाम;

2. एल. हनुमंथैया;

3. नीरज डांगी;

4. राजमणि पटेल;

5. कुमार केतकर;

6. जी. सी. चन्द्रशेखर;

7. बिनॉय विश्वम;

8. सन्दोश कुमार पी.;

9. एम. मोहम्मद अब्दुल्ला;

10.जॉन ब्रिटास

11.ए. ए. रहीम.

मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आए हैं बहुत कमजोर हो गए हैं-मनोज कुमार झा

राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “मैं भी उनमें शुमार हूं. इसे गर्व की तरह ले रहा हूं कि मैं निलंबित हूं. जब काला दौर होता है ना तब तानाशाहों को ऐसी ही संसद चाहिए…. आपसे हम सवाल पूछ रहे हैं, मसला सिर्फ देश की सुरक्षा का है संसद की इमारत का नहीं है. एक आधिकारिक बयान नहीं दे सकते? आप क्या चाहते हैं? विपक्ष मुक्त संसद आपने बना लिया. जो बचे हैं उन्हें कल कर(निलंबित) देना. ये दौर याद रखा जाएगा कि जबसे प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आए हैं बहुत कमजोर हो गए हैं. कमजोर व्यक्ति ही संसदीय कार्य मंत्री द्वारा इस प्रकार की हरकतों को प्रोत्साहित करता है और करवाता है.

लोकसभा से सुरक्षा में चूक मामले में निलंबित सांसदों की लिस्ट

सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी सहित 33 विपक्षी सदस्यों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि सांसदों ने लोकसभा सुरक्षा उल्लंघन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान सदन के अंदर तख्तियां दिखाईं.

लोकसभा से निलंबित सांसदों की सूची

1. कल्याण बनर्जी – टीएमसी

2. ए राजा-डीएमके

3. दयानिधि मारन – डीएमके

4. अपरूपा पोद्दार – टीएमसी

5. प्रसून बनर्जी – टीएमसी

6. ई. टी. मोहम्मद बशीर – आईयूएमएल

7. गणेशन सेल्वम – डीएमके

8. सी. एन. अन्नादुरई – डीएमके

9. अधीर रंजन चौधरी – कांग्रेस

10. टी. सुमति – डीएमके

11. कनि के. नवास – आईयूएमएल

12. कलानिधि वीरस्वामी – डीएमके

13. एन.के. प्रेमचंद्रन – आरएसपी

14. सौगत रे – टीएमसी

15. शताब्दी रॉय – टीएमसी

16. असित कुमार मल – टीएमसी

17. कौशलेंद्र कुमार-जेडीयू

18. एंटो एंटनी – इंक

19. एस.एस. पलानीमनिकम – डीएमके

20. प्रतिमा मंडल – टीएमसी

21. काकोली घोष – टीएमसी

22. के मुरलीधरन – कांग्रेस

23. सुनील मंडल – टीएमसी

24. रामलिंगम सेलापेरुमल-डीएमके

25. कोडिकुनेल सुरेश-कांग्रेस

26. अमर सिंह – कांग्रेस

27. राजमोहन उन्नीथन – कांग्रेस

28. सु. थिरुनावुक्करासर-आईएनसी

29. टी. आर. बालू – डीएमके

30. गौरव गोगोई-कांग्रेस

31. विजयकुमार वसंत – कांग्रेस

32. डॉ. के. जयकुमार – कांग्रेस

33. अब्दुल खालिक – कांग्रेस

तीन सांसदों का निलंबन मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया

लोकसभा और राज्य सभा की ताज़ा कार्रवाई तब की गई है जब तख्तियां दिखाने और अनियंत्रित व्यवहार के लिए कांग्रेस के नौ सहित 14 सांसदों को शुक्रवार को सदन से निलंबित कर दिया गया था.
आज निलंबित सांसदों में से सांसद अब्दुल खालिक, विजय वसंत और के. जयाकुमार के निलंबन का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है.
आपको बता दें, एकजुट विपक्ष पिछले सप्ताह बुधवार से संसद में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से बयान की मांग कर रहा है, जिसके चलते लगातार सदन को स्थगित किया जा रहा था.

 

ये भी पढ़ें-Parliament security breach: बहस की मांग करने वाले 33 और सांसद निलंबित, खड़गे ने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news