Friday, September 20, 2024

आफताब का नार्को टेस्ट खत्म, पुलिस के सामने हत्यारे आफताब ने कबूला जुर्म!

श्रद्धा हत्याकांड की आग अभी भी ठंडी नहीं हुई है . आज भी देश के हर नागरिक के जहन में वही सवाल गूँज रहा है कि श्रद्धा के हत्यारे को सज़ा कब ? अभी तक आफताब की ज़ुबान पर सिर्फ एक ही जवाब था कि उसने श्रद्धा को गुस्से में आकर मौत के घाट उतार दिया . ऐसे में सभी को इंतज़ार था आफताब के #narcotest का . सब यही सोच रहे थे कि कब आफताब का नार्को टेस्ट हो और कब आफताब अपने सभी गुनाहों का सच बयां करे . ऐसे में वो दिन आ ही गया.
जी हाँ आफताब का नार्को टेस्ट खत्म हो चुका है. करीब 2 घंटे के आसपास चले आफताब के नार्को टेस्ट में कई बड़े राज़ खुलने कि उम्मीद थी, सूत्रों के मुताबिक FSL की टीम ने आफताब से कट टु कट सवाल पूछे. जिसका जवाब आफताब ने खुलकर दिया, आफताब ने कई सवालों के जवाब अंग्रेज़ी में दिए हालांकि कुछ सवालों के जवाब देने में आफताब ने थोड़ा समय भी लिया, टेस्ट के दौरान आफताब कई सवालों में चुप भी रहा, लेकिन टीम ने जब उसी सवाल को दोहराया और जवाब देने को कहा जिसके बाद आफताब ने जवाब दिया.
टेस्ट के लिए आफताब को सुबह तकरीबन 9 बजे दिल्ली पुलिस अम्बेडकर अस्पताल लेकर पहुंची, जब आफताब अम्बेडकर अस्पताल पहुंचा तो उसे थोड़ा समय Settle down किया गया. आफताब के अम्बेडकर अस्पताल पहुंचने के बाद नार्को टेस्ट से पहले आफताब का ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, हार्ट बीट और बॉडी टेम्परेचर चेक किया गया. ताकि टेस्ट के दौरान उसे कोई तकलीफ ना हो . हर अपराधी का नार्को टेस्ट से पहले ये चेक जरूर किया जाता है . आफताब की बॉडी के सभी पैरामीटर्स सामान्य रहने के बाद नार्को की प्रक्रिया शुरू की गई. नार्को टेस्ट करने से पहले आफताब को एक Consent Form पढ़ने के लिए दिया गया. Consent Form पर नार्को टेस्ट कंडक्ट करने वाली टीम के भी नाम लिखे होते हैं. आफताब ने Consent Form पढ़ने के बाद फॉर्म पर साइन किया. आफताब से नार्को टेस्ट की मंजूरी मिलने के बाद FSL के एक्सपर्ट्स कैमरे की रिकॉर्डिंग शुरू की. रिकॉर्डिंग इसलिए की जाती है ताकि सब्जेक्ट बाद में ये आरोप ना लगा सके कि उसे Consent Form समझ नहीं आया या उसका जबरदस्ती नार्को टेस्ट किया गया,Consent Form को भरने और पढ़ने की प्रक्रिया के बाद आफताब को ऑपरेशन थिएटर में लेजाकर एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया गया, जिससे आफ़ताब बेसुध हो गया. एनस्थीसिया का इंजेक्शन लगाने के बाद सबसे पहले इंजेक्शन का असर आंखों और जुबान पर ही दिखा, दरअसल एनेस्थीसिया का इंजेक्शन शरीर के CNS यानी Central Nerves System* को सब्कॉन्शियस करता है.

आफताब का नार्को टेस्ट करीब 2 घंटे तक चला. जो 11.45 पर खत्म हो गया. नार्को टेस्ट के बाद उसे डॉक्टर्स के ऑब्जरवेशन में रखा गया. आफ़ताब का नार्को टेस्ट पूरा होने के बाद उसे साइक्लोजिकल थेरेपी से Normal किया गया. जब आफ़ताब पूरे तरीके से होश में आ गया उसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम पूरी सुरक्षा के साथ उसे तिहाड़ जेल में वापस ले गयी.
अब सवाल ये कि इस टेस्ट में क्या नए खुलासे हुए ?
FSL टीम के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक आफ़ताब ने नार्को टेस्ट में श्रद्धा के कत्ल की बात कुबूल की है. नार्को टेस्ट में भी जब आफताब से श्रद्धा की हत्या के बारे में पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि हां उसने श्रद्धा को मारा है. आफ़ताब से नार्को टेस्ट में बॉडी पार्ट्स कहां छुपाये, कपड़े कहां फेंके जैसे तमाम सवाल किए गए. जिसका उसने जवाब दिया . हालाँकि इसके अलावा और क्या क्या आफताब ने कबूला ये पुख्ता तौर पर सामने नहीं आया है हो सकता है कि पुलिस के आलाधिकारी बाद में कुछ जानकारी दें .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news