Begusarai: बेगूसराय में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वकील की हत्या कर दी. कारण बस इतना था कि अधिवक्ता ने दो लाख की रंगदारी देने से मना किया था. इतनी सी बात पर अपराधियों ने कुल्हाड़ी से काटकर अधिवक्ता को मौत को घाट उतार दिया. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वही इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना बलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर डीह की है.
Begusarai: अपराधी ने कुल्हाड़ी से काटकर ह’त्या कर दी
मृत अधिवक्ता की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर डीह के रहने वाले विष्णु देव महतो का पुत्र निरंजन कुमार महतो के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया है कि गांव के ही अपराधियों के द्वारा जबरन 2 लाख रंगदारी टैक्स मांगा जा रहा था. परिजनों ने यह भी बताया है कि कुछ दिन पहले निरंजन महतो ने अपना जमीन बेचा था. जमीन बेचने के बाद गांव के ही अपराधियों द्वारा दो लाख रंगदारी की मांग की गई थी. आज जब वह सुबह अपने घर से बलिया अनुमंडल न्यायालय जाने के लिए तैयार हो रहे थे. इस दौरान दो अपराधी पहुंचे और उन पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: कोविशील्ड लगवाने वालों को हो सकते हैं Blood Clotting जैसे साइड इफेक्ट, यहां…
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक निरंजन पैसे से अधिवक्ता है. वह बलिया अनुमंडल न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे. वही इस संबंध में अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा है कि अधिवक्ता की हत्या कर दी गई है. हमलोगों ने जिला प्रशासन से अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की है. अगर अपराधी को पुलिस नहीं गिरफ्तार करेगी तो आने वाला समय में जितने भी अधिवक्ता है वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होंगे.