Wednesday, January 22, 2025

Pathan: शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से होगी शुरू

चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरु होगी.

स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ में अपने चहेते सितारे और भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स को देखने लोग काफी उत्साहित हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों के प्यार और इंतज़ार को  देखते हुए निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज से 5 दिन पहले ही इसकी अग्रिम यानी एडवांस बुकिंग खोलने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- किन्नरों ने चलती ट्रेन में कराई महिला की डिलीवरी , घटना का वीडियो…

20 जनवरी से करा सकेंगे बुकिंग

फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के लिए अग्रिम बुकिंग 20 जनवरी से खोलने के साथ ही फिल्म निर्माता कंपनी ने फिल्म की रिलीज़ से पहले ही उसके प्रचार को चरम पर ले जाने का फैसला किया है. वाइस डिस्ट्रीब्यूशन प्रेसिडेंट रोहन मल्होत्रा ने कहा : “पठान (Pathan) के लिए एडवांस बुकिंग भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू में सामान्य 2डी वर्जन के साथ-साथ हिंदी में आईमैक्स, 4डीएक्स, डी बॉक्स और आईसीई वर्जन जैसे प्रीमियम फॉर्मेट के लिए 20 जनवरी को खुलेगी.”

उन्होंने कहा, “वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म को रिलीज करने के लिए बहुत उत्साहित है, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भारत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक में प्रवेश कर रहे हैं.”

आपको बता दें ‘पठान’ (Pathan) आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स का एक हिस्सा है और इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी है.  ‘पठान’ फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news