लखनऊ यूपी सरकार ने एक बार फिर से सरकारी महकमे में अधिकारियों की अदला बदली Transfer की है . 8 IAS अधिकारियों को उनकी जगह से हटा कर दूसरी जगह भेजा Transfer गया है. इसी क्रम में शनिवार को विशेष सचिव और निदेशक का Transfer किया गया.
Transfer का खेल
विशेष सचिव हरी प्रताप शाही को ACEO , य़ूपीडा बनाया गया. रविंद्र कुमार को जल निगम के एमडी के पद से हटा दिया गया. उनके पास सचिव, नगर विकास विभाग और राज्य मिशन निदेशक अमृत 2.0 का विभाग बना रहेगा. हरी प्रसाद शाही की जगह पर राकेश कुमार मिश्रा को एमडी जल निगम बनाया गया है.

8 अधिकारियों का तबादला
IAS आनंद कुमार सिंह को प्रबंध निदेशक,पीसीडीए लखनऊ बनाया गया है. पीसीडीए के प्रबंध निदेशक रहे कुणाल सिंह के श्रम विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया. श्रम विभाग के विशेष सचिव प्रेम प्रकाश सिंह राजस्व विभाग के विशेष सचिव बनाये गये. संदीप कौर को निदेशक महिला कल्याण के दिन में दाढ़ी सौंपी गई है सूची के अनुसार महिला आईएएस अधिकारी संदीप कौर महिला कल्याण विभाग की निदेशक बनाई गई. वहीं रीना सिंह को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का कुल सचिव बनाया गया. रीना सिंह वर्तमान में राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश में स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष थी.