Friday, February 7, 2025

Film Adipurush Controversy: स्वामी प्रसाद मौर्या ने पूछा सवाल, जो लोग मेरी जीभ, मेरा धड़ काटने वाले थे वो कहा हैं ?

दिल्ली 

फिल्म आदिपुरुष को लेकर जारी विवाद  के बीच अब उत्तर प्रदेश के सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने अलग ही मोर्चा खोल दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मैंने तो रामाय़ण की चौपाई पर एक बात कही थी, तो लोग मेरी हत्या करने, सिर से धड़ अलग करने , जीभ काटने , नाक कान काटने के लिए उतारु थे , अब वे लोग कहां चले गये , आज उनकी बोलती क्यों बंद है ? इसलिए न कि  क्योंकि  मनोज मुंतसिर और औम राउत बडी जाति के लोग हैं.

फिल्म आदिपुरुष में रामायण के सभी पात्रों भगवान श्री राम से लेकर लक्ष्मणजी, भगवान हनुमान और प्रकांड विद्वान रावण तक से ऐसे डायलॉग बुलवाये गये है जो ना केवल स्तरहीन है बल्कि गुंडे मावालियो की भाषा बोलते नजर आ रहे हैं.

देवी देवताओं के उपहास पर सनातमी चुप क्योंं ?- स्वामी प्रसाद मौर्या

फिल्म में इन महान चरित्रों के मुंह से ऐसे डायलॉग बुलवाकर हिंदु धर्म के देवी देवताओं का उपहास उड़ाया गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल पूछा है कि क्या अब इससे हिंदु धर्म के ठेकेदारों और सनातन धर्म का अपमान नहीं हुआ है ?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन साधू संतो से सवाल किया है कि आतंवादियो की भाषा बोलने वाले वे साधु संत कहां चले गये जो तलवार से सिर काटने औऱ जीभ काटने की धमकियां दे रहे थे. आज उनकी बोलती क्यों बंद है?

मैंने तो केवल एक चौपाई पर सवाल उठाया था- स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने तो किसी धर्म, आराध्य पर कोई टिप्पणी भी नहीं की थी बल्कि हमने तो मानस के मात्र उन चौपाइयों के अंश को संशोधित व प्रतिबंधित करने की मांग की थी जिसमे तुलसीदास जातीय कुंठा से ग्रसित होकर शूद्र वर्ण में आने वाली जातियों को व देश की समस्त महिलाओ को मारने-पीटने, प्रताड़ित करने, नीच व अधम कहने, नीच से भी नीच करार करने तथा अपमानित करने की बात कही थी, से मुक्ति दिलाकर उनके सम्मान का रास्ता प्रशस्त करने की बात की थी.

गौरतलब है कि  फिल्म आदिपुरुष को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है लेकिन बीजेपी के कुछ फायर ब्रांड नेता  हैं जो लोगों के सलाह दे रहे हैं कि उन्हें ये फिल्म जरुर देखनी चाहिये.
बीजेपी सांसद रवि किशन ने ये फिल्म गोरखपुर में अपने दल बल  के साथ देखी और बाहर आकर दर्शकों से कहा कि उन्हें ये फिल्म जरुर देखनी चाहिये
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news