बिहार: (अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ) अडानी समूह Adani Group बिहार में 8700 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है . राज्य में अडानी समूह पहले ही करीब 850 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. कंपनी अब इसे करीब दस गुना बढ़ाने की तैयारी में है.पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के दूसरे और अंतिम दिन गुरुवार को अडानी इंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने ये घोषणा की.
Adani Group:निवेश के लिए सरकार का सहयोग जरुरी
बिहार बिजनेस कनेक्ट बुधवार से शुरू हुआ था और दो दिनों में 302 कंपनियों ने बिहार में करीब 50 हजार करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश का करार राज्य सरकार के साथ किया. अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत किया और निवेशकों को हर तरह की मदद का भरोसा दिया.इस मौके पर अडानी समूह की तरफ से आये प्रणव अडानी ने कहा है कि बिहार में बदलाव स्पष्ट दिख रहा है. यहां निवेश के लिए अनुकूल माहौल है. यहां निवेश के लिए कई आकर्षक योजनाएं हैं.यहां कुशल श्रमिक, जमीन की उपलब्धता व सरकार का सहयोग है, यह निवेश के लिए सबसे आवश्यक है.
10 हज़ार लोगों को मिलेगा रोज़गार
अडानी ने कहा कि वे बिहार में पहले से 850 करोड़ का निवेश कर चुके हैं और इसे 10 गुना से अधिक बढ़ाया जायेगा. इससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.150 एकड़ में वेयरहाउस बनेगा. एक गोदाम पटना में ही बनेगा. इसमें दो हजार को रोजगार मिलेगा.इसी तरह नालंदा व गया में सिटी गैस योजना के विस्तार पर 200 करोड़ का निवेश करेंगे.ईवी चार्जिंग स्टेशन को लेकर भी योजना पर काम हो रहा है.
लैंड ऑफ हिस्ट्री से लैंड ऑफ इंडस्ट्री की राह पर बिहार ….
बिहार में बिजनेस कनेक्ट 2023 के बाद ये निकल कर आया कि यहां आने वाले ज्यादातर उद्योगतियों ने बिहार में अपार संभावनाए देखी. द्योगपतियो के मुताबिक आब बिहार लैंड ऑफ हिस्ट्री से अब लैंड ऑफ इंडस्ट्री बनने की ओर बढ़ रहा है.अगले 10-15 सालों मे बिहार में निवेश का आपार संभावनाएं हैं.