Friday, February 7, 2025

Actor Sahil Khan Arrest : आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा साहिल खान,जानिये कैसे 40 घंटे में 1800 किमी चेज के बाद गिरफ्त में आया एक्टर

Actor Sahil Khan Arrest : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर साहिल खान आखिरकार मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. मुंबई पुलिस को महादेव बेटिंग एप्प Mahadev Betting App के मामले में इस एक्टर की तलाश थी. मुंबई पुलिस  ने साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया. साहिल खान पर आरोप है कि वो भी ऑनलाइन महादेव बेटिंग एप्प के  नेटवर्क से जुड़ा एक सट्टेबाजी एप्प चलाता है, जो महादेव एप्प के नेटवर्क से ही चलता है.

Actor Sahil Khan Arrest : कौन है साहिल खान ?

साहिल खान सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म का एक जाना माना नाम है.लोग साहिल खान को एक एक्टर से ज्यादा एक फिटनेस इंफ्लूएंंसर के रुप में जानते हैं, साहिल खान ने बॉलिवुड की दो ऐसी फिल्में की जो बाक्स आफिस पर चली. एक्सक्यूज मी, और स्टाइल.  इन दोनो फिल्मों में काम करके साहिल खान ने नाम को कमाया लेकिन पैसे के लिए अवैध  सट्टेबाजी के धंधे में उतर गया. जहां महादेव बेटिंग एप्प के जरिये चलने वाले ‘द लायन बुक’ नाम से  बेटिंग एप्प चलाने लगा. साहिल खान सोशल मीडिया पर बेटिंग एप्प द लायन बुक को प्रमोट करते देखा गया और इसने UAE में एप लांच का इवेंट भी अटेंड किया था, उनकी सेलिब्रेशन पार्टियों में भी नजर आया था.  पुलिस के मुताबिक मामला केवल सेलिब्रेशन इवेंट में शामिल होने तक का नहीं है बल्कि साहिल खान UAE से अवैध रुप से चल रहे बेटिंग एप्प लोटस 24/7 में पार्टनर भी बना, जिससे उसकी खूब कमाई हुई.

साहिल खान के क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ने की दिलचस्प कहानी  

मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के मुताबिक साहिल खान को गिऱफ्त में लेने के लिए उन्हें करीब 40 घंटे तक चेज करना पड़ा. दरअसल साहिल खान को महादेव बैटिंग एप्प से जुड़े द लायन बुक 24/7  के बारे में पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 25 अप्रैल को बुलाया था. इस बीच साहिल खान ने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका  डाली जिसे अदालत ने नामंजूर कर दिया था.  जमानत नामंजूर हो जाने का बाद जब साहिल खान क्राइम ब्रांच से पूछताछ के बाद निकला तो वहीं उसने अपने ड्राइवर को बुलाया और मुंबई से  फरार हो गया.  मुंबई से निकलने का बाद सबसे पहले गोवा पहुंचा, कुछ घंटे गोवा में रुकने के बाद वहीं से कर्नाटक के लिए निकल गया. इस बीच जब पुलिस के ऑफिसर्स ने फोन लगाया तो पता चला कि अब साहिल खान फोन ही नहीं उठा रहा था.  साहिल खान थोड़ी देर रुक रुक  कर चलता रहा. कर्नाटक बार्डर पर कुछ घंटे बिताने के बाद वहीं से हैदराबाद पहुंच गया .हैदराबाद में एक कमरा किराये पर लिया . इस बीच साहिल खान ने की बार फोन स्वीचऑफ और स्वीच ऑन किया. पुलिस को चकमा देने के लिए साहिल खान ने हर संभव कोशिश की. इस बीच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साहिल के ड्राइवर का फोन ट्रेस किया और फिर उसके जरिये साहिल खान को लोकेट करती रही.

 छत्तीसगढ़, आंध्र, कर्नाटक, महाराष्ट्र और  गोवा भागता रहा साहिल खान

हलांकि साहिल खान को ये अंदाजा लग गया था कि पुलिस कभी भी उस तक पहुंच सकती है ,इसलिए उसने खतरनाक रास्तों पर भी जाने से गुरेज नहीं किया. वो तेलंगाना से छ्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बार्डर की तरफ निकल गया. इस बीच वो छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली और अन्य नक्सल प्रभावित जंगलों से होकर गुजरा.  रात के अंधेरे और जान का खतरा देखते हुए ड्राइवर ने आगे चलने से इंकार कर दिया.  आखिरकार किसी तरह साहिल की सवारी जगदलपुर पहुंची.यहां पहुंचकर उसने होटल आराध्या में एक रुम बुक किया .इस बीच  टेक्निकल इंटेलिजेंस ओर पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच की टीम साहिल खान के कमरे तक पहुंच गई. क्राइम ब्रांच की टीम ने पाया कि उसने खुद को छुपाने के लिए एक मास्क और छोटा तौलिया रखा हुआ था .आखिरकार  मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साहिल खान को  40 घंटे में 5 राज्यों में 1800 किलोमीटर चेज करके पकड़ लिया .मुंबई पुलिस अब साहिल खान को लेकर वापस मुंबई आ रही है, जहां उससे महादेव बेटिंग एप्प से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ होगी.

ये भी पढ़े:- Amit Shah Fake Video Row: इंडिया गठबंधन के तीसरे सीएम तक पहुंची अमित शाह की पुलिस, तेलंगाना के मुख्यमंत्री को किया दिल्ली तलब

महादेव बेटिंग एप से जुड़े बड़े नाम

भारत में महादेव बेटिंग एप्प से छत्तीसगढ़ का नाम जुड़ा हुआ है.आरोप है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बधेल को इस बेटिंग एप्प से मिलने वाले मुनाफे का 508 करोड़ मिला था, अब जांच एजेंसी माममे की जांच कर रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान खुद पीएम मोदी भी इस मामले को उठा चुके हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news