Thursday, March 13, 2025

Pankaj Tripathi के बहनोई की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर

धनबाद : अभिनेता Pankaj Tripathi की बहन और बहनोई शनिवार को भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये, जिसमें Pankaj Tripathi के बहनोई की मौत हो गई, वही बहन सरिता गंभीर रुप से घायल है.पंकज त्रिपाठी की बहन सरिता और बहनोई मुन्ना त्रिपाठी गोपालगंज से धनबाद निरसा जा रहे थे.

Pankaj Tripathi की बहन सरिता अस्पताल में भर्ती 

बताया जा रहा है कि धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र जीटी रोड निरसा बाजार में अभिनेता पंकज त्रिपाठी के रिश्तेदार के साथ कार दुर्घटना हो गई. कार में पंकज त्रिपाठी की बहन सरिता तिवारी औऱ बहनोई मुन्ना उर्फ राजेश तिवारी सवार थे. सड़क दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल स्थिति में दोनों को धनबाद के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

बहनोई मुन्ना तिवारी की मौत हो चुकी है

आपको बता दें कि डॉक्टर ने बहनोई मुन्ना तिवारी को मृत घोषित कर दिया. बहन सरिता तिवारी की हालात चिंताजनक है. हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पाकर कई रिश्तेदार अस्पताल पहुचे और बताया कि पंकज त्रिपाठी की बहन और बहनोई है गोपालगंज से चितरंजन स्विफ्ट कार से जा रहे थे. इसी दरमियान निरसा के पास कार दुर्घटना हो गई. इसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Salman Khan के घऱ पर हमला करने वाले आरोपी भुज से गिरफ्तार,फायरिंग का या पुर्तगाल यूएस कनेक्शन

जानकारी के अनुसार एक्टर पंकज त्रिपाठी के बहनोई मुन्ना उर्फ राजेश तिवारी स्वयं कार चला रहे थे और पत्नी सरिता भी साथ में बैठी थी. हालांकि दुर्घटना कैसे हुई इसके बारे में रिश्तेदार कुछ भी नहीं बता प् रहे हैं. मृतक के साथ काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि गोपालगंज से राजेश तिवारी पत्नी के साथ चितरंजन आ रहे थे. निरसा में कार डिवाइडर से टकरा गई और यह घटना घटी. घटना में राजेश और उनकी पत्नी सरिता गंभीर रूप से घायल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news