खबर है कि 32 साल के टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत हो गई है. मुंबई के अंधेरी में फ्लैट लेकर रहते थे आदित्य सिंह राजपूत. बेहोशी की हालत में उनके दोस्तों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया .
M टीवी के शो स्पिलिटविला से फेमस हुए थे आदित्य सिंह राजपूत
एम टीवी सीरीज स्पिलिटविला में काम कर फेमस हुए आदित्य सिंह राजपूत का शव उनके घर के बाथरुम में मिला. आशंका जताई जा रही है कि एक्टर की मौत ड्रग के ओवर डोज की वजह से हो सकती है. असली वजह का खुलासा तो पोस्मार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा लेकिन दोस्तों के मुताबिक उसके इंस्टाग्राम से पता चला है कि कल रात उसने अपने कुछ दोस्तो के साथ पार्टी की थी .
अदित्य राजपूर का शव उसके घर के बाथरुम में मिला. घटना की जानकारी मिलते ही कुछ दोस्त और बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड आये और उन्होंने तत्काल उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया , जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.