Wednesday, April 16, 2025

केंद्रीय मंत्री Niranjan Jyoti को अगवा करने की कोशिश ? आरोपी को सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा

लखनऊ:बंथरा में कानपुर रोड़ इलाके में न्यू प्रधान ढाबे के बाहर 16 जनवरी को सुबह केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की कार में Niranjan Jyoti एक शख्स घुस गया. वह व्यक्ति ढाबे के बाहर खड़ी मंत्री की कार को स्टार्ट कर ले जाने लगा.जब यह वाकया हुआ उस वक्त मंत्री अपनी कार में नहीं थीं. मंत्री की जगह सुरक्षाकर्मी थे. आरोपी को  मंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया.अब इस मामले को लेकर लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

Niranjan Jyoti मामले में ड्राइवर ने करवाई FIR

केंद्रीय मंत्री एवं फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति दिल्ली से लखनऊ पहुंची थी.उनकी फ्लीट उनको रिसीव करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट आ रही थी.फ्लीट एक ढाबा के पास रुका और उनके सहयोगी चाय पीने के लिए उतरे.तभी उसी वक्त एक शख्स ने मंत्री की कार में घुसने की कोशिश की.केंद्रीय मंत्री के ड्राइवर चेतराम ने इस मामले में लखनऊ के बंथरा थाने में FIR दर्ज कराई है.

आरोपी का नाम दीपक उपाध्याय

आरोपी का नाम दीपक उपाध्याय बताया जा रहा है.ड्राइवर चेतराम ने बताया कि आरोपी दीपक उपाध्याय जब वहां पहुंचा तो स्टाफ के दो लोग कार में ही मौजूद थे. इसी कारण से आरोपी को लगा कि कार में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौजूद हैं .यह सोच कर वह उन्हें अगवा करने के इरादे से कार में घुस गया.गाड़ी में चाभी लगी हुई थी.किसी के कुछ समझने से पहले ही उसने कार स्टार्ट कर दी और उसे आगे बढ़ाने लगा.विरोध करने पर दीपक सुरक्षाकर्मियों से उलझ गया.इस बात पर लोगों ने गाड़ी के सामने आकर उसे घेर लिया.इसके बाद उसकी पिटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया.

अवसाद में चल रहा है आरोपी

बंथरा पुलिस ने आरोपी दीपक उपाध्याय के खिलाफ आईपीसी की धारा 447, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मथुरा, राया निवासी दीपक उपाध्याय के रूप में हुई है.वह आलमबाग में परिवार के साथ किराये पर रहता है.दीपक पहले विभूतिखंड में एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था.उसकी नौकरी कुछ टाइम पहले ही छूट गई थी.आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका परिवारिक विवाद चल रहा है जिस कारण वह अवसाद में है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news