Friday, November 22, 2024

Abua Awas Yojana: केंद्र आपको 1 लाख आवास देने का वादा कर रहा है, उन्हें नहीं पता प्रदेश में 20 लाख आवास चाहिए-हेमंत सोरेन

मंगलवार को जमशेदपुर में आयोजित “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र की एनडीए सरकार पर राज्य का पैसा रोकने और अब चुनाव के समय पैसे देने का नाटक करने का आरोप लगाया. हेमंत सोरेन ने कहा कि जब दिल्ली से आवास नहीं मिला तो हमने अबुआ आवास योजना शुरू की.
हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में आवेदन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

Abua Awas Yojana: अगले 5 साल में सभी 20 लाख को अबुआ आवास देने का काम करेंगे

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वो प्रदेश में 1 लाख आवास देने की बात कर रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि राज्य में 20 लाख को आवास देने है. सीएम ने कहा, “समय-समय पर इस देश की गरीब-गुरूबा जनता ने, किसानों ने, ऐसे सामंती विचार वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. हम लोग हक-अधिकार मांगते हैं, तो हमें जेल में डाल दिया जाता है. ₹1 लाख 36 हजार करोड़ का राज्य का बकाया केंद्र सरकार ने अपने पास रखा है, हमें नहीं मिलता, मगर दूसरे राज्यों को मिल जाता है. ऐसे ही आवास के लिए हम लोग दिल्ली में आवाज उठाते रह गए, इन्होंने नहीं दिया, तब हम लोगों ने Abua Awas Yojana शुरू किया. लेकिन अब चुनाव आ रहा है तो शायद 3-4 साल पुराना आवास के लिए केंद्र पैसा देना चाह रहा है, बोलते हैं 1 लाख को आवास देंगे. इन्हें नहीं पता यहां 20 लाख को आवास देना है. हम अबुआ आवास के अंतर्गत अगले 5 साल में सभी 20 लाख को अबुआ आवास देने का काम करेंगे.”

अभी चील-कौवा भी आसमान में मंडराने लगा है-सीएम

बीजेपी का बिना नाम लिए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनावी मौसम में अभी चील-कौवा भी आसमान में मंडराने लगा है. सीएम ने कहा, “आने वाले 5 साल में हम राज्य के हर घर में 1 लाख रुपए देने का काम करेंगे. हमें मालूम है आज के दिन में भी गांव-देहात में गरीब लोग, इलाज के लिए, बच्चा की पढ़ाई के लिए महाजनों से पैसा लेने को मजबूर होता है. आने वाले 5 साल में किसी गरीब को किसी महाजन से उधारी का पैसा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, हम उतना मजबूत करेंगे सभी को. आप लोग ध्यान रखिएगा, अभी चुनावी माहौल आने वाला है. और अभी चील-कौवा भी आसमान में मंडराने लगा है. अभी यहां होने वाले कार्यक्रम में विपक्ष के यह लोग अपनी पीठ थपथपाने के लिए ओडिशा, छत्तीसगढ़, बंगाल से भीड़ जुटाने की कोशिश में लगा हुआ है.”

हम गांव को मजबूत नहीं करेंगे, यह राज्य मजबूत नहीं हो पायेगा-हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने पूर्व बीजेपी सरकारों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा, “आज आपको मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिला है, पेंशन का लाभ मिला है, बिजली का बकाया बिल भी माफ हो रहा है. आपके इस भाई और बेटे ने संकल्प लिया है कि जब तक हम गांव को मजबूत नहीं करेंगे, यह राज्य मजबूत नहीं हो पायेगा. उसी लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़े हैं. पूर्व की डबल इंजन भाजपा सरकार के पास गरीबों को पैसा देने के लिए पैसा नहीं था, बुजुर्गों को पेंशन देने के लिए पैसा नहीं था, महिलाओं को सम्मान देने के लिए पैसा नहीं था, किसानों का कर्जा माफ करने के लिए इनके पास पैसा नहीं था; लेकिन बड़े-बड़े अरबपतियों का कर्जा माफ करने के लिए इनके पास पैसा था”

ये भी पढ़ें-Tejaswi attack CM Nitish: अब तो जनता ने उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए तो हम लोग कौन होते हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news