बेगूसराय (संवाददाता – धनंजय झा) 22 जनवरी को अय़ोध्या में हुए श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा में जो लोग नहीं जा सके थे ,अब वे लोग वहां जाकर अपने प्रभु के दर्शन कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने Aastha Special Train की व्यवस्था की है जिसके माध्यम से श्रद्धालु बेहद कम खर्च पर अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकते हैं.
Aastha Special Train में चली पड़ी भक्तों की टोली
देश भर के कई राज्यों से रेलवे अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चला रहा है, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं.ऐसा ही एक खास मंजर बरौनी रेलवे जंक्शन पर दिखा ,जहां सैंकड़ो की संख्या में लोग अय़ोध्या जाने के लिए जमा हुए. बरौनी रेलवे स्टेशन पर खास इंतजाम किये गये थे. जो यात्री अयोध्या जा रहे थे उन्हें रवाना करने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंह भी रेलवे स्टेशन पहुंचे. इन दोनों नेताओ ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया. अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं के जय सियाराम के नारे से पूरा परिसर गूंजता रहा.
पीएम मोदी के कारण आज ये दिन देखने के लिए मिला है- गिरीराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के कारण ही आज ये दिन देखने के लिए मिला है कि श्रद्धालुओं अपने भगवान के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन से जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री इस मौके पर भी विपक्ष को नहीं भूले और कांग्रेस को याद करते हुए कटाक्ष किया. गिरीराज सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस की तरफ से प्रयास किया गया होता तो हमारे देश के लोगों को सन् 1947 के समय ही राममंदिर मिल गया होता. इस मंदिर को मिलने में 75 साल का समय ना लगता.
पीएम मोदी ने 500 वर्षो के इंतजार को खत्म किया – ऋतुराज सिंह ,भाजपा राष्ट्रीय मंत्री
वहीं भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ही हैं, जिन्होंने श्रीराम के 500 वर्षो के इंतजार को खत्म किया और अय़ोध्या के मंदिर में श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा की.ऋतुराज सिंह ने कहा पीएम मोदी अगर देश में रहे तो आने वाले समय में कोई गरीब ऐसा नहीं होगा जिसके पास अपना घर ना हो.
अय़ोध्या दर्शन के लिए रेलवे चला रहा है आस्था स्पेशल ट्रेन
दरअसल 22 जनवरी को अय़ोध्या में हुए श्रीराम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा ज्यादातर आम लोगों ने अहने अने घरों में टेलिविजन पर देखा. आस्था से भरे इस देश के आम राम भक्त ताहते थे कि वो भी श्री राम लला के दर्शन करने जाये लेकिन सरकार की अपील के बाद कोई नहीं गया. अब मोदी सरकार ने रेलवे के सहयोग से लगभग हर राज्य सेआस्था स्पेशल ट्रेनन चलाई है जिसमेंबहुत ही कम राशि में श्रद्धालु यात्रियों को अय़ोध्या धाम लेजकर दर्सन कराया जाता है, फिर उसी ट्रेन से 24 घंटे के अंदर वापस उनके गतव्य के लिए रवाना कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:- शादी के 12 साल बाद Isha Deol ने लिया तलाक, जाने बॉलीवुड के…
बरौनी रेलवे स्टेशन से 1300 श्रद्धालुओं को लेकर चली ट्रेन
बरौनी रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को 1300 श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन शाम के 7:55 पर अयोध्या के लिए रवाना हुई . अयोध्या जा रहे यात्रियों की सुरक्षा और हर तरह की सुविधा का ट्रेन में ख्याल रखा गया है.श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन में खाने पीने और स्लीपर में सोने के लिए बेडिंग की सुविधा की भी पूरी व्यवस्था की गई है. सुरक्षाकर्मियों ने भी दावा किया की ट्रेन में यात्रियों का विशेष ख्याल रखा जाएगा. भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी की सरकार में अभी रामलाल को अयोध्या में स्थापित की गई है, अब काशी और मथुरा की बारी है. जल्द ही नरेंद्र मोदी इस दिशा में भी काम करेंगे.