Friday, November 8, 2024

Sanjay Singh : आप सांसद को मिली बेल, वकील बोले कोर्ट को नहीं मिले सबूत, पत्नी ने कहा तीनों भाइयों के बाहर आने पर होगा जश्न

दिल्ली :  5 महीने बाद आप सांसद संजय सिंह Sanjay Singh को एक्साइज़ पॉलिसी मामले में सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. संजय सिंह को कल रिहा किया जाएगा. कोर्ट में ईडी ने संजय सिंह की जमानत अर्जी का विरोध नहीं किया. 4 अक्तूबर को 7 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था.

सबूत नहीं मिलने पर छोड़े गए Sanjay Singh

वही संजय सिंह के वकील ऋषिकेश कुमार ने बताया, “लंच के पहले और लंच के बाद 2 कार्यवाही हुई. लंच के पहले कोर्ट ने कहा कि जैसी बहस हुई है उस आधार पर संजय सिंह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. आप इस पर निर्देश लेकर आएं और बताएं कि आप क्या करना चाहते हैं क्योंकि अगर हमने ऑर्डर में लिख दिया कि इनके खिलाफ कोई केस नहीं बनता है तो ये आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. ED आई और कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है इन्हें बेल दे दी जाए.”

तीनों भाइयों के बाहर आने पर मनाएंगे जश्न-संजय सिंह की पत्नी

सुप्रीम कोर्ट से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा, “अभी संघर्ष जारी है, जब तक हमारे तीनों भाई बाहर नहीं आ जाते तब तक हम कोई जश्न नहीं मना रहे हैं बस न्यायपालिका का धन्यवाद करते हैं. सत्यमेव जयते. आज नहीं आएंगे, वे कल तक आएंगे.”

हमें उम्मीद है कि एक-एक करके सभी नेताओं को राहत मिलेगी

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभा भारद्वाज ने कहा, “आज का दिन भारतीय लोकतंत्र में एक बड़ा मील का पत्थर माना जाएगा. संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने बेल दी है…हम इसका स्वागत करते हैं…हमें उम्मीद है कि एक-एक करके सभी नेताओं को राहत मिलेगी…”

मुझे उम्मीद है कि धीरे-धीरे इस देश का न्यायालय सब को रिहा कर देगा-अखिलेश यादव

कनौज में प्रचार के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर कहा, “मुझे उम्मीद है कि धीरे-धीरे इस देश का न्यायालय सब को रिहा कर देगा और जीत सत्य की होगी.”

हाई कोर्ट को अरविंद केजरीवाल को भी जमानत दे देनी चाहिए

सुप्रीम कोर्ट के आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं. सत्यमेव जयते, मैं अदालत के इस फैसले का स्वागत करता हूं… हाई कोर्ट को अरविंद केजरीवाल को भी जमानत दे देनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें-JDU theme Song: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, इस बार के गाने में बढ़ाऽऽ नीतीश कुमार लड़ाऽऽ नीतीश कुमार हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news