Delhi Rains: पहली बारिश में बेहाल हुई दिल्ली पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. प्रियंका गांधी ने कहा- प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे? तो आप के संजय सिंह ने कहा- एयरपोर्ट की छत गिरने से 3 लोगों को मौत हो गई इन सबका ज़िम्मेदार कौन है?
प्रियंका गांधी ने पीएम को कहा- प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी
मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई. तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई. अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है। यह भाजपा का “चंदा लो और धंधा दो” का भ्रष्टाचारी मॉडल है जिससे अब पर्दा उठ चुका है। सवाल यह है कि प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?
➡️ मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई।
➡️ तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई।
➡️ अयोध्या में निर्माण कार्यों के…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 28, 2024
Delhi Rains: Act of God or Act of Fraud Govt?-श्रीनिवास बीवी
वहीं कांग्रेस के यूथ नेता श्रीनिवास बीवी ने कहा, “जब से Modi जी ने तीसरी बार शपथ ली है देश में विनाश और तीव्र हो चुका है, तबाही जारी है. कल जबलपुर एयरपोर्ट से भयावह तस्वीरें आयी, और आज दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गयी. Act of God or Act of Fraud Govt?”
जब से Modi जी ने तीसरी बार शपथ ली है देश में विनाश और तीव्र हो चुका है, तबाही जारी है।
कल जबलपुर एयरपोर्ट से भयावह तस्वीरें आयी, और आज दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गयी।
Act of God or Act of Fraud Govt? pic.twitter.com/mqk2noDh0R
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 28, 2024
आप सांसद संजय सिंह ने पूछा जिम्मेदार कौन?
आप आदमी जो दिल्ली के जलमग्न होने पर सवालों के घेरे में है उसने भी प्रधानमंत्री को घेरा और पूछा, “जहां-जहां भाजपा, वहाँ-वहाँ भ्रष्टाचार .राम मंदिर की छत टपकने लगी . अयोध्या पानी में डूब गई. जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिर गई . प्रगति मैदान पहली बारिश में ही डूब गया . इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के जिस टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था, उसकी छत गिरने से 3 लोगों को मौत हो गई इन सबका ज़िम्मेदार कौन है?”
जहां-जहां भाजपा, वहाँ-वहाँ भ्रष्टाचार‼️
👉राम मंदिर की छत टपकने लगी
👉अयोध्या पानी में डूब गई
👉जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिर गई
👉प्रगति मैदान पहली बारिश में ही डूब गया
👉 इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के जिस टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था, उसकी छत गिरने से 3 लोगों को मौत हो… pic.twitter.com/BA1jhuV0RJ— AAP (@AamAadmiParty) June 28, 2024
ये भी पढ़ें-Delhi Rains: पहली बारिश में दिल्ली बेहाल, जाम और जलभराव ने खोली व्यवस्थाओं की पोल