संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा : Sheikhpura जिला संयुक्त कृषि भवन के सभागार में दो दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुंगेर प्रमंडल के उप निदेशक उद्यान, जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र अरियरी, सहायक निदेश उद्यान, शेखपुरा, उप-परियोजना निदेशक, आत्मा, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
मौके पर उपस्थित मुंगेर प्रमंडल के उप निदेशक उद्यान पवन कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मशरूम की खेती कर किसान आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रहे हैं. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ लेने की अपील किसानों से की. कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक के द्वारा मशरूम के महत्व के बारे में किसानों को जानकारी दी.
Sheikhpura : पोषक तत्वों से भरपूर है मशरूम
उन्होंने कहा कि मशरूम छातेदार खाने योग फफूंद है. इसमे काफी पोषक तत्व होता है. मशरूम मांसाहारी और शाकाहारी दोनों खाने में इसका उपयोग कर सकते हैं. उद्यान विभाग के सहायक निदेशक आभा कुमारी द्वारा बताया गया कि मशरूम की खेती करके इसे रोजगार के रूप में अपनाकर किसान व बेरोजगार युवक अच्छी आमदनी कमा सकते है और किसानी क्षेत्र में बेहतर काम कर सकते है. यह कम समय व कम लागत में मशरूम का बेहतर उत्पादन कर किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Nawada में बदमाशों ने घर में घुसकर की मारपीट, छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं अरियरी प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी कुन्दन कुमार के द्वारा सरकार द्वारा मशरूम उत्पादन हेतु क्रियान्वित योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. उन्होंने जिले के प्रशिक्षण प्राप्त कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार के अनुसार अनुदानित दर पर मशरूम किट उपलब्ध करायी जाती है. साथ ही इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण प्राप्त कृषकों हेतु राज्य सरकार के द्वारा झोपड़ी में मशरूम उत्पादन की योजना भी चलाई जा रही है, जिसमें शेखपुरा जिले के कृषक लाभ ले रहे है.