Monday, December 23, 2024

Begusarai में हवन कुंड की वजह से ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक चालक भी आंशिक रूप से घायल

बेगूसराय (धनंजय झा) : बिहार में आये दिन एक से एक मानले देखनें को मिलते है इसी बीच Begusarai से एक और मामला सामने आया है जहाँ ट्रक में हवन कुंड जलने की वजह से रथ यात्रा में शामिल एक ट्रक में भीषण आग लग गई. जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गयी. हालांकि ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक ट्रक चालक भी आंशिक रूप से घायल हो गया था. मामला सिंघोल थाना क्षेत्र के हर्ष गार्डन की है.

Begusarai
                                                           Begusarai

Begusarai के एसपी योगेंद्र कुमार ने क्या कहा?

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि रथ यात्रा का पराव बीती रात हर्ष गार्डन में था और जिसमें कई गाड़ियां शामिल थे. लेकिन जिस ट्रक में हवन कुंड रखा हुआ था और हवन कुंड जल रहा था इसी की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते आग नहीं पूरी ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. फिर ट्रक के टायर के धमाकों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की नींद खुली और उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन प्रथम दृष्टिया हवन कुंड के अग्नि से ही आग लगने की बात बताई जा रही है. पूरी घटना बीती रात तकरीबन बारह और एक के बीच की है.

ये भी पढ़ें : Earthquake : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके,अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र,…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news