Thursday, April 10, 2025

थ्रेशर में फंसकर किसान की दर्दनाक मौत, शरीर के हुए सैंकड़ों टुकड़े

शिवपुरी : बदरवास थानांतर्गत ग्राम श्रीपुर चक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां थ्रेशर से गेहूं निकालते समय एक मजदूर गेहूं समेत थ्रेशर में समा गया. इससे उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए. मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने थ्रेशर में फंसे शव के साथ चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद थ्रेशिंग करा रहे किसान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

शरीर के हुए सैंकड़ों टुकड़े
जानकारी के अनुसार श्रीपुर चक निवासी 22 वर्षीय देवेन्द्र केवट गेहूं की फसल निकालने मजदूरी पर गया था. वह घनश्याम परिहार के खेत में थ्रेशर चालक विनोद केवट के साथ वहां काम कर रहा था. देर रात थ्रेशिंग करते वक्त वह मशीम नें गेहूं डाल रहा था कि तभी उसका हाथ थ्रेशर में चला गया. इस दौरान थ्रेशर चालक मौके पर नहीं था, जिससे समय रहते मशीन बंद नहीं की जा सकी और देवेंद्र का पूरा शरीर थ्रेशर के अंदर समा गया. कुछ ही सेकंड में उसके शरीर के सैंकड़ों टुकड़े हो गए.

परिजनों ने किया हाईवे जाम
घटना के बाद थ्रेशर चालक मौके से फरार हो गया. देवेंद्र के परिजनों को मामले की जानकारी लगी तो हाहाकार मच गया. जिसने भी ये दिल दहला देने वाला मंजर देखा, वह कांप उठा. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने थ्रेशर को हाईवे पर रख दिया और चक्काजाम कर दिया. सुबह नौ बजे से हाईवे जाम कर रहे लोगों की मांग थी कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करे. वहीं पुलिस ने कहा कि पहले कानूनी कार्रवाई करवा लें, उसके बाद आरोपी की तलाश कर ली जाएगी. इसी तनाव के बीच तीन घंटे तक हाईवे जाम रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई.

बोरी में भरकर पीएम के लिए भेजा शव
पुलिस ने स्वजनों को समझा बुझाकर मृतक के शरीर को थ्रेशर से बाहर निकलवाया. मृतक के शव को बोरी में भरकर पीएम के लिए भेजा जा सका. वहीं थ्रेशर चालक विनोद केवट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले में कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने कहा,'' परिजनों को काफी समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ, वे जो मांग कर रहे थे उसके लिए आरोपी के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर लिया गया था. जांच की जा रही है.''

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news