Monday, March 17, 2025

खुल गया बड़ा राज! जवानी में संघर्ष, बुढ़ापे में अमीरी, जानिए क्यों देर से होता है शनि प्रधान जातकों का भाग्य उदय?

कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ लोगों का भाग्य उदय 35 साल या फिर 40 साल में होता है. पहले 20, 25 से 30 साल में काफी स्ट्रगल करते हैं और कुछ लोगों को लगता है यह जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते, लेकिन 35 साल के बाद जबरदस्त करियर में या फिर बिजनेस में सफलता पाते हैं. दरअसल, ज्योतिष आचार्य बताते हैं, ऐसा तब होता है, जब वह जातक शनि प्रधान होता है.

अगर, शनि भाग्य स्थान यानी नवे घर में बैठे हुए हैं, तो ऐसे व्यक्ति का भाग्य 35 साल के बाद ही उदय होगा. पहले 25 साल, तो उसको स्ट्रगल करना ही पड़ेगा. उसको सफलता नहीं मिलेगी. यह निश्चित है. क्योंकि, शनि धीमी चाल से चलते हैं और स्ट्रगल करवाते हैं, लेकिन जब 35 के बाद जब देना शुरू करते हैं, तो वह स्टेबिलिटी देते हैं, कभी खत्म नहीं होता.

35 के बाद ऐसा भाग्य कि अगले पीढ़ी तक भोगते हैं सुख
मरते दम तक वह इंसान सक्सेस का साथ सकता है और अपने आगे पीढ़ी के लिए भी चीजें छोड़कर जाता है. इसीलिए किसी व्यक्ति को देखकर कभी भी जज नहीं करना चाहिए की और तुम तो जवानी में कुछ कर ही नहीं पा रहे हो. किस्मत का पलट दे की कहना मुश्किल होता है.

उन्होंने आगे बताया, दरसल शनि धीमी चलते हैं.ऐसे में व्यक्ति को जीरो से उठाते हैं.जैसे एक बच्चा नर्सरी से लेकर पीएचडी तक का सफर तय करता है.जिसमें उसे समय लगता है शनि का देने का तरीका भी बिल्कुल ऐसा ही है.अगर आपकी कुंडली में शनि प्रधान है, हाईएस्ट डिग्री पर है या फिर शनि अच्छे घर में अपने ही राशि में बैठे हुए हैं तो ऐसी स्थिति बनती है.

मरते तक धन की नहीं होगी कमी
ज्योतिष आचार्य बताते हैं, ऐसे व्यक्ति का भले लेट से उदय होता है, लेकिन जिंदगी में कभी उतार-चढ़ाव फाइनेंस में उतना नहीं होता, धीरे-धीरे बच्चों की तरह आगे बढ़ते चले जाते है और बुढ़ापा में मजे से अच्छे धन का मजा भी लेता है. ऐसा नहीं कि आज करोड़पति है, तो कल ₹1 भी हाथ में ना रहे. एक स्टेबिलिटी रहती व कंसिस्टेंसी रहती है, देखा जाए तो यह अच्छी चीज है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news