Friday, November 22, 2024

लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने के केस में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत 14 पर आरोप तय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा मामले में लखीमपुर खीरी की अदालत में आरोप तय कर दिए है. आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों के खिलाफ अपर जिला न्यायाधीश सुनील कुमार वर्मा की अदालत में आरोप तय किए गए.
जिन आरोपियों पर मंगलवार को आरोप तय हुए वो हैं. आशीष मिश्रा, अंकित दास, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ काले, सत्यम उर्फ सत्य प्रकाश त्रिपाठी,आशीष पांडे, लवकुश राणा, रिंकू राणा, वीरेंद्र शुक्ला, शिशुपाल, उल्लास कुमार उर्फ मोहित त्रिवेदी और धर्मेंद्र बंजारा.
किन धाराओं में तय हुए आरोप
वीरेंद्र शुक्ला पर भारतीय दंड विधान की धारा 201 के तहत आरोप तय किया गया है. जबकि बाकी अभियुक्तों पर भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 326, 427 और 120 (ख) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत आरोप तय किए गए.
आशीष मिश्रा, अंकित दास, लतीफ काले, नंदन सिंह बिष्ट, सुमित जायसवाल और सत्य प्रकाश त्रिपाठी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी आरोप तय किए गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news