गुजरात में सोमवार को दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक गुजरात में 19.17% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. गुजरात में सोमवार को विधानसभा की बाकी बचे 833 सीटों के लिए मतदान चल रहा है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. सुबह से मतदान केंद्रों पर लाइन मतदाताओं की लाइन लगी है.
किस-किस वीआईपी ने किया वोट
दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सभी गुजरात पहुंचे है. आइये आपको बताते है सुबह से किस-किस ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी सुबह सबसे पहले मतदान करने वालों में से एक थे. पीएम ने अहमदाबाद के रानिप में मतदान किया. वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अहमदाबाद में मैंने वोट डाला है. आज मतदान करने वाले सभी लोगों से आग्रह है कि रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें.”
Cast my vote in Ahmedabad. Urging all those voting today to turnout in record numbers and vote. pic.twitter.com/m0X16uCtjA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2022
पीएम मोदी ने पत्रकारों से भी बात की ओर कहा, लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया. मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं. मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं.
#WATCH लोकतंत्र का यह उत्सव है इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया। मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं। मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण में मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/uzhFljeqwL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
पीएम मोदी की माताजी ने भी डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गांधीनगर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने रायसन प्राइमरी स्कूल में वोट डाला.
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रायसन प्राइमरी स्कूल में वोट डाला।#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/kmgPno0Opw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
पत्नी और बेटे के साथ वोट डालने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
अहमदाबाद के नारणपुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी और बेटे के साथ वोट डाला.
मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवा लड़कियों और लड़कों को वोट डालना चाहिए: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह https://t.co/Mnw2AbFszD pic.twitter.com/64Rc8YJuzl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की मतदाताओं को मतदान जरूर करने की अपील
अहमदाबाद में शिलाज अनुपम स्कूल में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मतदान करना हमारा अधिकार है, इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए. हमें ये अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का उपयोग कर भारत को अव्वल नंबर पर पहुंचाना चाहिए.”
अहमदाबाद (गुजरात): यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में मतदान किया।
उन्होंने कहा,"मतदान करना हमारा अधिकार है इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए। हमें ये अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का उपयोग कर भारत को अव्वल नंबर पर पहुंचाना चाहिए।" pic.twitter.com/kmttl3oOFd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने डाला वोट
पाटिदार आंदोलन से जन्में और इस बार अहमदाबाद में वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल चंद्रनगर प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ 264 पर अपना वोट डाला.
गुजरात: भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद के चंद्रनगर प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला। #GujaratElections pic.twitter.com/yokvAnwo9X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
गुजरात चुनाव में वोट डालने पत्नी संग पहुंचे दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला. एलजी के साथ उनकी पत्नी भी वोट डालने पहुंची. इस मौके पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा, “हर व्यक्ति को वोट डालना चाहिए और आज मैं सभी से यही अपील करूंगा कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें.”
गुजरात के मुख्यमंत्री ने डाला वोट, शांतिपूर्ण मतदान की उम्मीद जताई
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “गुजरात में लोकशाही पर्व मनाया जा रहा है, आज गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. सभी जनता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने में हिस्सा लेंगे और भारी मतदान करेंगे.”
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला। #GujaratElections pic.twitter.com/QBZ37HNRWH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022