Monday, July 7, 2025

एलिमिनेटर में हार के बाद गिल ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा कप्तान ने?

- Advertisement -

Shubhman Gill : मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक एलिमिनेटर मैच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 20 रनों ने हराया. वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मैच में मिली हार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शुभमन ने हार के कारणों पर बात करते हुए कहा कि किसी मैच में लगातार तीन कैच छोड़ने से गेंदबाजों को फील्डिंग से मदद नहीं मिलती और इससे गेंदबाजों के लिए भी गेम अपने नियंत्रण में रखना मुश्किल हो जाता है.

Shubhman Gill ने किया खुलासा
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार पर कहा कि ‘आज क्रिकेट का एक शानदार खेल हुआ, हमने बेहतर मैच खेला. आज के मैच में लास्ट के 3-4 ओवर हमारे पक्ष में नहीं थे, लेकिन फिर भी ये एक शानदार मैच था’. गिल ने हार के कारणों पर बात करते हुए कहा कि ‘3 कैच छोड़ने के बाद गेंदबाजों के लिए खेल को कंट्रोल में रखना आसान नहीं है’.

शुभमन गिल ने बताया कि ‘जब हम बल्लेबाजी करने आए, तब हमारे सामने केवल यही बात थी कि केवल हमें वही खेल खेलना है, जो हम खेलना चाहते हैं. साई और वॉशिंगटन को भी यही कहा गया. उन दोनों खिलाड़ियों के लिए भी केवल एक ही लक्ष्य था कि हम ये मैच जीतें’. गिल ने आगे कहा कि ‘यहां तक के सफर में सभी खिलाड़ियों को श्रेय जाता है, खासकर कि साई सुदर्शन को. साई इस सीजन गुजरात के लिए बहुत बढ़िया खेले’. गिल ने आगे बताया कि ‘इस पिच पर चेज करने के लिए 210 रनों का टारगेट सही रहता’.

क्वालीफायर-2 में पहुंची मुंबई
मुंबई इंडियंस ये मैच जीतकर क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है. इस मैच में हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस की टक्कर श्रेयस अय्यर की टीम पंजाब किंग्स से होगी. मुंबई और पंजाब में जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ फाइनल मैच खेलेगी.

ये भी पढ़ें:- अगर मुंबई-पंजाब का क्वालिफायर-2 हुआ रद्द, फाइनल में कौन होगा RCB का विरोधी?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news