Dance on Ambulance : बिहार में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. कभी भी कोई भी चीज वायरल हो जाती है. ताजा तरीन मामला एक वीडियो का है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक महिला डांसर एंबुलेंस की छत पर डांस कर रही है. एंबुलेंस को देखकर के ऐसा लग रहा है कि वह सरकारी एंबुलेंस है. अब सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने के बाद नेटिजंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Dance on Ambulance : पूरा महकमा कटघरे में खड़ा
एंबुलेंस पर इस तरह की डांस देख करके लोगों ने शायद यह उम्मीद भी नहीं की होगी कि एंबुलेंस की छत पर इस तरीके का डांस हो सकता है. हालांकि, यह वीडियो बिहार में कहां का है इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं है. इस वीडियो में स्पष्ट रूप से यह दिखाई दे रहा है कि भोजपुरी गाना बज रहा है और एक डांसर जबरदस्त तरीके से ठुमके लगा रही है. सवाल ये है कि अगर ये सरकारी एंबुलेंस है तो आखिर इस महिला को रील बनाने के लिए एंबुलेंस कैसे मिल सकता है.
एंबुलेंस की छत पर डांस
साथ ही साथ कुछ लोग डांसर को पैसे भी दे रहे हैं. इतना ही नहीं इस वायरल वीडियो में कुछ लोग भी एंबुलेंस के अंदर बैठे हुए दिख रहे हैं. इस एंबुलेंस के आगे के शीशे पर जीवंत बिहार, सपना हो सरकार लिखा हुआ दिखा रहा है. खास बात यह कि डांसर के इस तरीके को डांस करते हुए बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं, लेकिन कोई डांसर की इस हरकत को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है, बल्कि मौके पर उपस्थित सभी लोग इस डांस का मजा ले रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में एंबुलेंस एक टेंट की नीचे खड़ी हुई दिखाई दे रही है. जिस पर महिला डांस कर रही है.विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वायरल डांस वीडियो को लेकर के लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं. वहीं, नेटिजेंस भी कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
बिहार में स्टेज डांस की अपार सफलता के बाद पेश है एम्बुलेंस डांस !! pic.twitter.com/U73kCXVOo9
— ShivRaj Yadav (@shivaydv_) May 30, 2025

