Thursday, January 29, 2026

नगर योजनाकार की सख्ती जारी, सीकरी में अवैध कॉलोनियों पर गिरा बुलडोजर

हरियाणा के फरीदाबाद में लगातार अवैध प्लाटिंग और अवैध कॉलोनियों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है. फरीदाबाद नगर योजनाकार (डीटीपी विभाग) सख्त कार्रवाई करके अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डरों की कमर तोड़ रखी है. विभाग की सख्ती के चलते आए दिन फरीदाबाद में अवैध प्लाटिंग पर डीटीपी विभाग का बुलडोजर चलता हुआ नजर आ रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को डीटीपी विभाग ने फरीदाबाद के सीकरी में बड़ी कार्रवाई की.

सीकरी में कार्रवाई करते हुए डीटीपी विभाग ने यहां पांच एकड़ जमीन पर अवैध इंडस्ट्रियल प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया. ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के समय मौके पर भारी पुलिस बल और डीटीपी विभाग टीम उपस्थित रही. प्लॉटिंग की गई सड़कों और अन्य निर्माणों को हटाने के लिए विभाग ने बुलडोजर की मदद ली. कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ. सारी कार्रवाई शांति-पुर्वक कर ली गई.

तीन-चार जगहों पर और हो सकती है कार्रवाई
एटीपी सचिन ने बताया कि सीकरी में पांच से छह एकड़ में अनऑथराइज इंडस्ट्रीज प्लाटिंग काटी गई थी. उन्होंने बताया कि इस तरह के प्लाटिंग करने वाले डीलरों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी, जो भोली वाली जनता को बहकाने का काम करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल विभाग तीन-चार जगहों पर निगरानी रखे हुए है, जहां अवैध प्लाटिंग की जा रही है. इन सभी जगहों पर भी जल्द ही तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी.

शहरवासियों से की गई ये अपील
इसके साथ-साथ एटीपी सचिन ने शहरवासियों से ये अपील भी की है कि वो अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के झांसे में न आए. क्योंकि यह अवैध प्लॉट होते हैं. यहां पर भविष्य में कभी भी तोड़फोड़ की कार्रवाई हो सकती है. ऐसे में अपने खून-पसीने की कमाई अवैध प्लाटिंग में ना लगाएं, जहां आपको नुकसान की संभावना हो.

शहर को अवैध निर्माणों से मुक्त कराना मकसद- DTP विभाग
वहीं डीटीपी विभाग का कहना है कि जो भी व्यक्ति बिना अनुमोदन के कॉलोनी विकसित करता पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. उद्देश्य शहर को अवैध निर्माणों से मुक्त करना डीटीपी विभाग का मकसद है.

Latest news

Related news