Monday, July 7, 2025

29 मई को बिहार आयेंगे पीएम मोदी,पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का होगा शुभारंभ, 29 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

- Advertisement -

PM Modi Bihar Visit :  पहलगाम आतंकी हमले के एक महीने बाद अब राजनीति एक बार फिर से अपनी पटरी पर लौटने लगी है. बिहार विधानसभा के चुनाव की आहट के बीच प्रधानमंत्री मोदी 29 मई गुरुवार को पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के उद्घाटन के लिए पहुंचने वाले हैं.

PM Modi Bihar Visit : पटना  एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का होगा शुभारंभ  

पटना के नया टर्मिनल कई मायने में खास है. ये टर्मिनल 65150 वर्ग मीटर में फैला है, जो वर्तमान एयरोपोर्ट टर्मिल से काफी बड़ा है.  नये टर्मिनल के शुरु हो जाने के बाद यहां आने वाली उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 से अधिक हो जायेगी, वहीं यात्रियों की संख्या में भी भारी इजाफा होने का अनुमान है.अनुमान है कि इस एयरपोर्ट पर यात्रा करने वाले  यात्रियों की क्षमता 25 लाख से एक करोड़ तक पहुंच जाएगी. इस एयरोपोर्ट से यातायात बढने का साथ साथ रोजगार के अवसर भी बढंगे. पटन के इस नये टर्मिनल से ना केवल बिहार की एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि पर्यटन और उद्योगों के विकास के लिए भी संभावनाएं बढेगी.

 बिहार को पीएम मोदी से मिलने वाली हैं कौन कौन सी सौगातें ?

प्रदेश भाजपा के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 29 मई जब बिहार आयेंगे तो प्रदेश के कई विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के दीलीप जायसवाल के मुताबिक पीएम मोदी बिहार पहुंचकर राज्य इकाई के मिशन को धार देंगे. पटना एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी भाजपा कार्यालय आयेंगे, जहां प्रदेश के सांसदों,विधायकों और भाजपा के  पदाधिकारियों के साथ अपना बूथ मजबूत करने की रणनीति पर बैठक करेंगे.

 एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय कर होगा भव्य स्वागत     

पीएम मोदी के पटना आगमन के लिए भाजपा बड़े पैमाने पर स्वागत समारोह की तैयारी कर रही है. एयरपोर्ट से बीजेपी के प्रदेश कार्यालय तक सड़क के दोनो तरफ लोग बड़ी संख्या में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी बिहार में दो दिन रुकेंगे. 29 मई को पटना एयरपोर्ट में नये टर्मिल के उद्घाटन करने के बाद भाजपा नेताओ और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. फिर अगले दिन 30 मई को पटना, औरंगाबाद, गोपालगंज को बड़ी योजनाओं का सौगात देंगे.

औरंगाबाद में सुपर थर्मल पॉवर प्लांट का उद्घाटन 

पीएम मोदी औरंगाबाद जिले के नबीनगर में लगभग 30 हजार (29947.91 करोड़) करोड़ की लागत से बन रहे सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे.इस सुपर पावर थर्मलप्लांट से बिहार की बिजली जरुरत का बड़ा हिससा पूरा होगा.यहां से बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी. औरंगाबाद थर्मल पावर प्लांट देश में  एनटीपीसी का दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र बनेगा.

गोपालगंज में बंजारी-हजियापुर एलिवेटेड रोड का उद्घाटन

पीएम मोदी 30 मई को गोपालगंज के बंजारी-हजियापुर एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंग. इस बहुप्रतिक्षित एलिवेटेड रोद के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. 30 मई को पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से इसका लोकार्पण करेंगे.

इस एलिवेटेड रोड के शुरु  हो जाने से गोपालगंज शहर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.. नेशनल हाइवे (NH-27)  पर 2.75 किलोमीटर लंबे इस  एलेवेटेड रोड को बनाने में 184.9 करोड़ रुपए का खर्च आया है.इस एलिवेटेड रोड के निर्माण की एएससी इंफ्रा कंपनी को मिली थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news