उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मुरादाबाद में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए. सीएम ने यहाँ 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि, “प्रदेश में लगभग 45 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जा चुका हैं. सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के गरीबों को दिया जा रहा है.”
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में प्रबुद्धजन सम्मेलन में 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा, "प्रदेश में लगभग 45 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जा चुका हैं। सभी योजानाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के गरीबों को दिया जा रहा है।" pic.twitter.com/HucS2MxABc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
गुजरात चुनाव में बीजेपी के प्रचार में व्यस्त मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में भी चुनाव प्रचार किया. शुक्रवार को सीएम ने प्रदेश में दो रैलियां की पहले वो रामपुर में बोले और बाद में मैनपुरी में चुनाव प्रचार किया. रामपुर की रैली में सीएम ने कहा, “हमने इज ऑफ लिविंग को आसान किया, हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया, 5 लाख युवाओं को नौकरी दी…एसपी की सरकार की तरह नहीं कि चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल जाएं.”
इसके बाद मुख्यमंत्री मैनपुरी पहुंचे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी की सरकार ने मैनपुरी जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विगत साढ़े पांच वर्ष में 37,500 से अधिक गरीबों को एक-एक आवास दिया है. 2,81,000 गरीबों के लिए एक-एक शौचालय भी डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने बनाए हैं”
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों कि गिनती 8 दिसंबर को होगी.